सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में “ऑपरेशन मनचला” की शुरुआत-ड्रोन कैमरों से होगी संदिग्धों की धर पकड़
भीलवाड़ा में महिला सुरक्षा और असामाजिक तत्वों और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने नई शुरुआत की है।
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने अभय कांड में नवाचार करते हुए शहर में स्थाई सीसीटीवी कैमरा के साथ ड्रोन से भी अपनी पैनी नजर रखने की शुरुआत की है। यह ड्रोन कैमरे पुलिस की तीसरी आंख के रूप में काम करेंगे।
कैमरा के जरिए आसमान के नीचे शहर में हो रही प्रत्येक गतिविधियों की रिकॉर्डिंग कर असामाजिक तत्व, मनचलों, अपराधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे।
अभय कमांड सेंटर के प्रभारी एसपी अदिति चौधरी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के पद ग्रहण के बाद दशहरा रावण दहन स्थल पर अभय कमांड सेंटर पर स्वयं उपस्थित रहकर पांच ड्रोन कैमरा से दहन में भीड़ की लाइव निगरानी कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए इस नवाचार का शुभारंभ किया था।
उन्होंने बताया कि अभय कमांड सेंटर द्वारा जीपीएस व सीसीटीवी कैमरों से युक्त पुलिस मोबाइल वहां 112 कैट को संवेदनशील इलाकों पर तैनात किया गया है। जो किसी भी पीड़ित की आपातकालीन स्थिति में सूचना मिलने पर 2437 उपलब्ध रहेगी।
आर एस एस की स्थापना दिवस पर भी 125 शाखाओं से करीब 5000 की संख्या में स्वयंसेवकों का 65 वाहिनियों के पथ संचलन के दौरान भी ड्रोन कैमरा से संपूर्ण पथ संचलन की निगरानी रखी गई।
एसीपी चौधरी ने बताया कि 4 अक्टूबर को एक महिला के रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या के प्रयास किए जाने की सूचना पर केट वहां रेलवे ट्रैक स्थित घटनास्थल पर भेजा गया वह महिला को आत्महत्या करने से रोका और महिला को परिजनों के साथ रवाना किया।
केट वाहनों द्वारा शहर में रात्रि के समय संदिग्ध घूमते लोगों की पहचान कर भी कार्रवाई की जा रही है। लावारिस मिले बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया ।
वहीं 14 अक्टूबर को लावारिस हालत में एक बच्चा केशव हॉस्पिटल के पास मिला। इस सूचना पर बच्चे को सुरक्षित परिजनो को सुपुर्द किया गया।