Advertisement

नगर पालिका सीएमओ लाल जी ताम्रकार सरकारी पदों कर रहे दुरूपयोग

मैहर-मध्य प्रदेश

ब्यूरो चीफ-सुरेन्द्र कुमार शर्मा 

नगर पालिका सीएमओ लाल जी ताम्रकार सरकारी पदों कर रहे दुरूपयोग

 

मैहर में अस्थाई चौपाटी संकुठा तालाब में लगी प्रदर्शनी मेला के संचालक,को,जानबूझ कर किया जा रहा परेशान। मामला यह की 5/9/2024 से 25/10/2024 तक का प्रदर्शनी संचालन करने के लिए अनुमति प्रदान किया गया था। वही हर दिन हो रहे नुकसान के कारण 10 दिन पहले ही बन्द करने के लिए प्रदर्शनी संचालक मजबूर हो गए। जबकि 15/10/2024 को ही प्रदर्शनी बन्द करने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित में अवेदन दिया की मेला चलाने में हम असमर्थ है। वही प्रदर्शनी मेला का संचालन भी लिखित सूचना और साक्ष्य के तौर पर वीडियो फोटो देने के बाद बन्द कर दिया गया। लेकिन मेला में उपयोग किए जाने वाली सामग्री को रात्री के समय पर जब्त करना सीएमओ की तानशाही का एक सबूत है। जिसके चलते प्रदर्शनी मेला संचालक काफ़ी परेशान नज़र आ रहे। जबकि 15/10/2024 तक का प्रदर्शनी मेला संचालक पैसा जमा कर चुके है और उसी दिन से मेला बन्द कर दिया फिर भी नगर पालिका के कर्मचारियों की दबंगई और सीएमओ की तानशाही करने मानसिकता क्या हो सकती है.्
सत्यार्थ न्यूज़ नेशन मैहर
नित्य नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र 81033 06266

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!