छात्रा से गैंग रेप का मामलाः पांच युवकों पर लगाए आरोप; पीड़िता ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस में की शिकायत
जिला रिपोर्टर दीपक अहिरवार
शिवपुरी मध्य प्रदेश
मो 7566024011

समस्त भीम आर्मी ओर आजाद समाज पार्टी
शिवपुरी में एक 14 साल की लड़की से गैंग रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शुक्रवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना हैं कि उसके साथ पांच युवकों ने गैंग रेप किया, लेकिन सीहोर पुलिस ने रेप का मामला दर्ज नहीं किया।
पीड़िता के मुताबिक 14 अक्टूबर को वह अपने स्कूल जा रहे थी। इसी दौरान दिहायला निवासी पुष्पेंद्र केवट बाइक से आया और उसे स्कूल छोड़ने के लिए कहा। परिचित होने के कारण वह उसके साथ चली गई, लेकिन युवक उसे जंगल में ले गया। जहां पर झगरो काली पहाड़ी निवासी बबलू केवट, सोनू केवट और दिहायला का रहने वाले रवि केवट, हरी केवट खड़े मिले थे। तीनों की मंशा को समझ कर उसने भागने का प्रयास किया था, लेकिन वह भागते वक्त गिर गई थी। जिससे उसके पैर में चोट आ गई थी। इसके बाद पांचों लोगों ने बारी बारी से रेप किया।
इधर, सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव का कहना है कि पीड़िता के लापता होने की सूचना मिलते ही अपहरण का मामला दर्ज कर छात्रा को बरामद कर लिया था। छात्रा को बयान के लिए कोर्ट और CWC भेजा था। यहां उसने अपने बयानों में रेप की बात नहीं कही थी। छात्रा को मेडिकल के लिए भी भेजा था, लेकिन उसके परिजनों ने मेडिकल कराने इनकार कर दिया था। अब अचानक छात्रा ने एसपी ऑफिस पहुंचकर रेप की बात बताई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
















Leave a Reply