भीलवाड़ा निर्दलीय विधायक कोठारी की ऑनलाइन सदस्यता भाजपा ने कीअस्वीकार-
सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज ब्यूरो चीफ
कोठारी भाजपा के सदस्य नहीं है–देवनानी-
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी द्वारा भाजपा की सदस्यता को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
गुरुवार को भीलवाड़ा के दौरे पर आए वासुदेव देवनानी ने कहा कि मेरे पास पार्टी प्रदेशअध्यक्ष का स्टेटमेंट आया है जिसमें उन्होंने अशोक कोठारी को भाजपा की सदस्यता देने से मना कर दिया है। वह आज की तारीख में पार्टी के सदस्य नहीं है। तो मेरा कोई एक्शन उन पर नहीं बनता है।
विधायक कोठारी ने भाजपा के सदस्यता अभियान के टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल पर भाजपा की सदस्यता का प्रमाण पत्र जनरेट हुआ था। उन्होंने मेंबरशिप लेकर प्रमाण पत्र के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। कोठारी ने अपने स्टेटमेंट में यह भी कहा था कि उन्होंने मोदी जी की रीती नीतियों से प्रेरित होकर भाजपा ज्वाइन की है। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को चिट्ठी लिखकर अशोक कोठारी की विधायकी खत्म करने की मांग की है।
इसके बाद कोठारी ने कहा था मुझे नियम कानून की जानकारी नहीं थी,
इसलिए सदस्यता ली।
देवनानी गुरुवार को भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू बातें कर रहे थे। उन्होंने भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब तक कोई विधायक विधानसभा के विधायक दल सदस्यता नहीं लेता तब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है। नियम यह है कि विपक्ष पार्टी का सदस्य रूलिंग पार्टी का नहीं बन सकता है। लेकिन संबंधित सदस्य बनकर कार्य कर सकता है।
देवनानी ने कहा पार्टी में विशेष आमंत्रित सदस्य भी होते हैं पहले भी ऐसे मौके आए हैं। मेरे सामने अब तक जो भी तथ्य आए हैं उसके आधार पर इन पर दल बदल कानून लागू नहीं होता है। केवल विपक्ष के एक नेता का पत्र आया है जिसमें उन्होंने इस पर संज्ञान लेने को कहा है।
भीलवाड़ा जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा़ ने कहा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्पष्ट कहा है कि कोई भी व्यक्ति मिस कॉल करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकता है पर पार्टी का नेतृत्व तय करेगा कि किसको सदस्य रखना या नहीं रखना है।
वही अशोक कोठारी को भाजपा की सदस्यता नहीं मिलने पर पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के समर्थको में खुशी का माहौल है।
उनके समर्थकों का मानना है की 4 साल तक प्रशासनिक अमलों में पूर्व विधायक अवस्थी का ही बोलबाला रहेगा। सरकारी पत्र और व्यवहार में डिजायर अवस्थी की ही चलेगी।
फ़िलहाल विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने स्पष्ट कर दिया है की कोठारी भाजपा के सदस्य नहीं है।