सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर पुनीत मरकाम
भानुप्रतापपुर
प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला जामपारा में न्योता भोजन
विकासखंड भानुप्रतापपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जामपारा में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत स्कूल में शाला विकास समिति के सभी सदस्यों द्वारा अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शालाओं में मध्यान्ह भोजन के समय स्वैच्छिक न्योता भोजन की शुरुआत की गई। इसमें कोई भी समुदाय स्कूल में न्योता भोजन का आयोजन कर सकते हैं इसी के तहत प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला जामपारा में न्योता भोजन का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच श्री मोहन मारगिया, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा बारला उपाध्यक्ष रामबाई भूआर्य पालक समिति के अध्यक्ष विसरू राम भूआर्य आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री रमनलाल कोसमा, श्री संतलाल साहू ग्राम पटेल श्री प्रेमसुख बारला, संतोष तिवारी ,जग्गूराम खड़गे प्राथमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री उदय कुमार चुरेंद्र माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक- श्री गोविन्द सिंह दरेंद्र, उच्चश्रेणी शिक्षक श्री बीरेंद्र मरकाम जी , शिक्षक श्रीमती मंजू कोसरिया शिक्षक श्री,सूरज केमरो, शिक्षक अनिता साहू , प्राथमिक शाला प्रधानपाठक श्रीमती ललिता भूआर्य, सहायक शिक्षक श्रीमती कंचन दर्रो , किरण झरिया एवं देवानन्द कोरटिया आदि उपस्थित थे