कोरर — विधुत विभाग सब स्टेशन कोरर के अन्तर्गत ग्राम -हाटकर्रा क्षेत्र में विगत माह से लो-वोल्टेज की समस्या से आम जनता, किसान, विद्यार्थी सभी परेशान हो रहे हैं।
उस क्षेत्र के 30-40 ग्रामीणजन आज विधुत कार्यालय,कनिष्ठ यंत्री कोरर को ज्ञापन सौंपा गया , जिसमें बताया गया कि विगत माह से लगातार उस क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, जिससे किसानों को फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, सही समय पर फसल को पानी नहीं मिलने से नष्ट होने का आशंका है,इसी तरह सभी छात्र, छात्राओं का अभी सामने परीक्षा का समय लो वोल्टेज होने के कारण ठीक से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। समस्त ग्रामीणों ने विधुत विभाग से निवेदन करते हुए कहा कि लो वोल्टेज की समस्या को शीध्र दुरुस्त की जाय ताकि आमजन को सुविधा मिल सके। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीण जनों को आश्वासन देते हुए कनिष्ठ अभियंता ने कहा कि जल्द ही लो वोल्टेज की समस्या दूर किया जायेगा, आमजन को सुविधा मुहैया कराया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों में मुख्य रूप से महेश तेता, सुन्हेर गजेन्द्र, अर्जुन कैमरों, घनश्याम टांडिया,तिजऊं राम,दशरथ उयके, गोविंद राम सिन्हा, शिवप्रसाद दर्रों, ज्वाला प्रसाद नेताम, तुलसी राम पटेल, कमलेश यादव,सोनसाय, नरेन्द्र कुमार गोटा, रामकुमार नेताम,मेघनाथ पटेल, नंदकुमार दर्रो,बएनएसइह दर्रों,जानी बाई नरेटी, नारायण साहु सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।