सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की आज बड़ी कार्रवाई सामने आई चार थाने का वांछित अपराधी भानीड़ा उर्फ भानीनाथ को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आज धर दबोचा। 6 माह से 46 मामलों में वांछित बदमाश भानिनाथ पुत्र रामुनाथ सिद्ध निवासी मोमासर बास को सीओ निकेत पारीक व थानाधिकारी इंद्रकुमार के निर्देशन में गठीत टीम ने कड़ी मशक्कत से पीछा करते हुए पकड़ कर हवालात में पहुंचाया है। इसे पकड़ने में हैड कांस्टेबल हरिराम, देवाराम व कविन्द्र सहित कांस्टेबल पुनित, महीपाल, अनिल कुमार, महेश कुमार, राजवीर सहित क्यूआरटी टीम शामिल रही। वहीं कांस्टेबल राजवीर की विशेष भूमिका रही है। बता देवें भानिड़ा श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, सरदारशहर सहित अनेक थानों में वांछित अपराधी है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को गुरूवार को अदालत में पेश किया जाएगा वहीं मामले की छानबीन हैड कांस्टेबल हरिराम कर रहें है।