Advertisement

दीपावली पर भीलवाड़ा सरस डेयरी बांटेगी पशुपालकों को 7 करोड़ रुपए का बोनस –

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान

अब्दुल सलाम रंगरेज

दीपावली पर भीलवाड़ा सरस डेयरी बांटेगी पशुपालकों को 7 करोड़ रुपए का बोनस –

दीपावली पर 35 मेट्रिक टन शुद्ध मिठाइयों के विक्रय का लक्ष्य-

भीलवाड़ा-

भीलवाड़ा की सरस डेयरी इस दीपावली पर मिठाइयां भी बनाएगी। साथ ही पशुपालकों को 7 करोड रुपए का बोनस भी वितरण करेगी।

भीलवाड़ा डेयरी ने दीपावली के अवसर पर क्षेत्र की जनता के लिए शुद्ध मावे की मिठाइयां एवं दुग्ध उत्पादक किसानों को 7 करोड रुपए का बोनस वितरण किया जाएगा।
भीलवाड़ा डेयरी दीपावली पर शुद्ध दूध से बनी मावे की मिठाइयां भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में उपलब्ध करवाएगी। पशुपालकों में दीपावली से पहले 7 करोड़ रुपए की राशि बोनस के रूप में बांटेगी। आए दिन त्योहारों के अवसर पर मिलावटी मिठाइयों की शिकायतें मिलती है जिससे जनता के सेहत पर विपरीत असर पड़ता है।
उसी को ध्यान में रखते हुए डेयरी शुद्ध मिठाइयों का वितरण करेगी।

भीलवाड़ा जिला दूग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा इस बार दीपावली के त्योहार मध्यनजर को नजर रखते हुए विपणन विभाग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक के साथ ही प्रभारी विपणन त्रिभुवन पाटीदार, मार्ग प्रभारी आषुतोष पुरोहित सरस लॉन्ग लाईफ प्रोडक्ट एंव आईसक्रीम प्रभारी चन्द्र सिंह राजपूत, नारायण कीर (मार्ग प्रभारी) एंव स्टाफ मौजूद रहा। प्रबंध संचालक बिमल कुमार पाठक ने बताया कि इस बार दिपावली पर लगभग 35 मैट्रिक टन मिठाइयों का विक्रय करने लक्ष्य रखा गया है।

भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंध संचालक विमल कुमार पाठक ने बताया कि कि इस बार दीपावली के त्योहार पर भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले वासियों को शुद्ध मिठाइयां उपलब्ध करवाई जाएगी। डेयरी में शुद्ध मावे की मिठाइयां बनाई जाएगी।इनमें विभिन्न प्रकार की मिठाइयां रसगुल्ला, गुलाब जामुन और कलाकंद उपलब्ध करवाया जाएगा। मिठाइयां बनाने की शुरूआत वृहद स्तर पर अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह से की जाएगी।

उन्होंने बताया कि डेयरी की तरफ से भीलवाड़ा शहर में 23 मिठाई वितरण केंद्र स्थापित होंगे।इसके अलावा डेयरी बूथ पर भी ये मिठाइयां उपलब्ध रहेंगी।

डेयरी एमडी ने कहा कि इसके पीछे हमारा उद्देश्य है कि लोगों को शुद्ध मिठाइयां उपलब्ध हो, जिससे उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव ना पड़े।

प्रबंध संचालक विमल कुमार पांडे ने बताया कि 50 पैसे प्रति लीटर बोनस राशि पशुपालकों को दी जाती है। ऐसे में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के पशुपालकों को 7 करोड़ रुपए से अधिक बोनस की राशि दी जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!