• सुरक्षा एवं संरक्षा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
झांसी/बरुआसागर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बरुआसागर में प्राचार्य प्रतिनिधि श्री हरिओम , नोडल प्रशिक्षण सुनील साहू , प्रशिक्षण प्रभारी डॉ सत्येंद्र प्रताप एवम डॉ मुकेश रोशन शुक्ला जी के मार्गदर्शन में सुरक्षा एवं संरक्षा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए संदर्भदाताओं ने सुरक्षा एवं संरक्षा के सभी आयामों को सत्र आयोजन के अनुसार संबंधित जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में अग्निशमन विभाग से आए श्री आर.के.शुक्ला प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी ने आग से सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित किया। साइबर सेल प्रभारी श्री प्रवीण कुमार निरीक्षक, श्री अर्पित शर्मा _सब इंस्पेक्टर_ श्रीमती साल्या_सब इंस्पेक्टर , वीर विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल ने साइबर अपराध से अपने और अपनों को कैसे सुरक्षित रखें उसके बारे में बताया । संदर्भदाताओं द्वारा प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया गया ।सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । समापन समारोह में डॉ अरुण कुमार, डॉ आलम मंसूरी, डॉ विजेता राठौर, श्री दीपक भारती और श्री रामपाल डाइट प्रवक्ता उपस्थित रहे। श्री गंभीर सिंह द्वारा तीन फीडबैक दिया गया। प्रशिक्षण में चिरगांव एवं मोंठ,नगर क्षेत्र से ब्लॉक के और माध्यिक विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। संदर्भदाताओं में अंतरिक्ष कुशवाहा ,रामकिशोर प्रजापति ,श्यामकिशोर राजपूत, अतुल गौर, प्रदीप सिंह,रूपेंद्र अग्रवाल,सचिन जैन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।