Advertisement

पत्रकारिता के आड़ में पत्रकारों की छवि पर लटकी तलवार

रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे

 आमला-बैतूल

पत्रकारिता के आड़ में पत्रकारों की छवि पर लटकी तलवार

फेसबुक व्हाट्सएप पर पोस्ट कर चोरी का आरोप लगाकर कर रहा मैसेज

साउंड सिस्टम लगाने के पैसे मांगने पर युवक को मिली धमकी घबराए युवक ने की आमला थाने में शिकायत दर्ज

आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह खबर आमला से सामने आ रही है जी हां जिसमें बताया गया है कि साउंड सिस्टम लगाने के पैसे मांगने पर युवक को मिला झूठ चोरी के केस में फसाने तथा जान से मारने की धमकी

यह साउंड सिस्टम सोनेगाँव निवासी तहसील आमला मोहित जागेश्वर पारखे का है, जी हां जिसने यहां अमला थाने में शिकायत को दर्ज किया गया है बताया जा रहा है कि यहां मोहित साउंड सिस्टम का व्यवसाय करता है जो कि सुमित द्वारा किए गए।

धार्मिक कार्यों में साउंड सिस्टम को जहां-जहां यहां प्रोग्राम आयोजित होता था वहां वहां यह आवेदक साउंड सिस्टम को लगता था जी हां लेकिन यह बात तब बिगड़ी जब मोहित द्वारा धार्मिक कार्यों में किए गए साउंड सिस्टम के पैसे मांगें गए।

इसमे मोहित बार-बार सुमित महतकर से पैसे मांगता था लेकिन यह सुमित महतकर जो की आमला निवासी हैं यह मोहित को गाली गलौज तथा झूठे केस में चोरी के फसाने को लेकर के व्हाट्सएप पर स्टेटस लगा करके पब्लिक सिटी कर रहा था, इतना ही नहीं बल्कि यहां सुमित महतकर झूठे चोरी के केस में फंसा कर अखबारों में प्रसारित करने के स्टेटस को भी लगाया हुआ था जिसके पूरे सबूत रखे हुए हैं।

मोहित के ऊपर लगातार से खतरा मंडरा रहा है जिससे उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि उनके द्वारा निर्धारित भुगतान को जो की ₹20000 है यह अनावेदक से दिलवा दिया जाए और उनकी सुरक्षा मांग की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!