बरेली में फिर चलेंगी कोहरे के कारण बंद ट्रेनें
बरेली,कोहरे के कारण पिछले तीन महीने से निरस्त चल रहीं मुरादाबाद मंडल की बरेली से गुजरने वालीं 58 ट्रेनें एक मार्च से फिर ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी।
कई ट्रेनें गुरुवार और शुक्रवार को बहाल होंगी और मार्च के पहले सप्ताह के समाप्त होने तक लगभग सभी ट्रेनें चलने लगेंगी।
कोहरे की वजह से मुरादाबाद मंडल प्रशासन ने मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली और बनकर चलने वाली 44 मेल एवं एक्सप्रेस और 14 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन तीन महीने पहले बंद कर दिया था।
इसके अलावा 10 ट्रेनों को फेरे कम कर चलाया जा रहा है। ये सभी ट्रेनें भी पूर्व की भांति नियमित तरह चलेंगी l
रेलवे मे 14235 वाराणसी बरेली, 14236 बरेली वाराणसी, 14308 बरेली प्रयागराज, 14307 प्रयागराज बरेली, 14617 एवं 14618 जनसेवा, 14524 एवं 14523 हरिहर, 14674 एवं 14673 शहीद, 14229 योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस, 12584 लखनऊ एसी डबल डेकर, 12583 आनंद विहार एसी डबल डेकर आदि ट्रेनों का संचालन बंद किया था।
उपरोक्त सभी ट्रेनें मार्च के पहले सप्ताह तक बहाल होकर चलने लग जाएंगी।