सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
भीलवाड़ा में आपसी रंजिश को लेकर हुई चाकू बाजी के दौरान हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार-
भीलवाड़ा : जिले के सदर थाना क्षेत्र की ईरास गांव में 14 अक्टूबर को दो दोस्तों के बीच आपसी समझौता करवाने गए युवक की हत्या के मामले में भीलवाड़ा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या की मुख्य आरोपी दीपक धोबी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।भीलवाड़ा सीओ सदर श्याम सुंदर विश्नोई ने कहा कि दो दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र के ईरास चौराहे पर दो दोस्तों के बीच चल रहे आपसी मतभेद का युवक समझौता करवाने गया था। इसी दौरान उनकी आपस में कहासुनी हो गई। इस दौरान वहां मौजूद दीपक धोबी ने समझौता करवाने आए बद्री लाल कीर पर चाकू से वार कर दिया था। उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां बद्री लाल कीर की मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में साइबर टीम सहित पुलिस की पांच टीमों का गठन किया, जिन्होंने जगह-जगह दबीश दी थी। पुलिस ने चाकू बाजी के हमलावर मुख्य आरोपी दीपक धोबी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल किया। इस पर दीपक धोबी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।