सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.शादी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, जेवर व नकदी लेकर दुल्हन हुई फरार
शादी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला लखारा चौक नोखा मंडी निवासी लालचंद छींपा ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने आपस में षड्यंत्र रचकर फर्जी विवाह करवाया और जिसके एवज में सात लाख रुपए नकदी दिए। उसके बाद महिला आभूषण व 50 हजार रुपए चोरी कर ले गई। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर झूठा विवाह करवाकर उक्त राशि हड़प ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर महाराष्ट निवासी अर्चना संतोष, जोरावरपुरा बास नोखा निवासी लीलाधर सैन, पाली निवासी दिलीप कुमार गोलछा, बाड़मेर निवासी कैलाश सिंघवी, महाराष्ट्र निवासी केशरीमल रांका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.बुजुर्ग ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा सुसाइड करने की खबर सामने आयी है। घटना पोस्ट आफिस के पास की है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे मनीष नाई ने मर्ग दर्ज करवायी है। परिवादी ने बताया कि 14 अक्टूबर को वह बाथरूम से कमरे की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसके पिता मुलचंद उसके पंखे से लटके हुए दिखाई दिए। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता ने सुसाइड कर लिया। युवक ने बताया की उसके पिता की मानसिक स्तिथि ठीक नहीं थी और वे शराब के आदि थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.नाबालिग लड़की रात को घर से अचानक हुई गायब, परिजनों ने लगाई गुहार
नोखा थाना क्षेत्र के हिंयादेसर गांव से तीन दिन पूर्व घर से गायब हुई एक नाबालिग बेटी को बरामद करने की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व उपसरपंच भंवर सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पीड़ित परिवार के सदस्य सीओ हिमांशु शर्मा और सीआई हंसराज लूणा से मिले और ज्ञापन सौंपा। भंवर सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर को लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि रात्रि को 2 बजे उसकी नाबालिग पुत्री घर से अचानक गायब हो गई। सुबह जब घटना का पता चला तो उन्होंने खोज खबर की तो कोई जानकारी नहीं मिली। पिता ने रिपोर्ट में हिम्मटसर निवासी लालचंद प्रजापत सहित दो-तीन अन्य लोगों पर उसकी नाबालिक बेटी को भगाने का शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया था। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने नाबालिग बेटी को बरामद करने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
4.अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत
जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है. पहला मामला सदर थाना क्षेत्र का है जहां मेडिकल चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस संबंध में रामपुरा बस्ती निवासी युवक के भाई जुगल किशोर सोनी ने बताया कि उसका चचेरा भाई नेमीचंद 13 तारीख को दोपहर 3:00 बजे मेडिकल चौराहे के पास से गुजर रहा था इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने तेज गति और गफलत से गाड़ी चलाते हुए उसे पीछे से टक्कर मार दी जिसकी पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना बज्जू थाना क्षेत्र की है इस संबंध में बगड़सर निवासी चेनाराम ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके लड़के को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों घटनाओं में पुलिस ने पारिवादीयो की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है
5.अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार
अवैध रूप से हथियार रखने वालों के विरुद्ध डीएसटी टीम के सहयोग से सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से तीन अवैध देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि कुछ अपराधिक प्रवृति के लोग शहर में अवैध हथियारों की तस्करी करने एवं वारदात करने की फिराख में घूम रहे है। ऐसे में उच्च अधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह व डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व में अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर पुलिस द्वारा अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को तीन अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। जिसमें प्रताप बस्ती निवासी टीपू सुल्तान, सुभाषपुरा निवासी फरमान उर्फ लक्की भुट्टा, भरूखीरा निवासी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया।
6.डिग्गी में डूबने से सात साल के बच्चे की मौत,
छोटे भाई के साथ खेलते समय हुआ हादसा
अनूपगढ़। गांव बांडा में खेलते समय 7 वर्षीय बच्चे डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने किसी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार अवनी अपने छोटे भाई गुरप्रीत के साथ घर के पास खेल रहा था, जब अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी से भरी डिग्गी में गिर गया। अवनीश की मां बिमला ने जब उसे डूबते देखा, तो चीख- पुकार मचाई, जिसके बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। अवनीश के पिता जगदीश ने साहस दिखाते हुए तुरंत डिग्गी में कूदकर अपने बेटे को बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। एसआई रामकेर ने मौके पर पहुचकर घटना की जांच की और परिवार द्वारा किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार करने पर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
7.अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत
सोमवार को अचेत अवस्था में मिले व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में जैसलमेर निवासी मदनलाल ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका बड़ा भाई शेराराम (47) निवासी तिलक नगर 14 अक्टूबर शाम को सात बजे घर से दूर अचेत अवस्था में मिले। पड़ोसियों की सूचना मिलने पर पीबीएम आपातकालीन में भर्ती करवाया। जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
8.घर में अकेली महिला से छेड़छाड़ कर मारपीट की मुकदमा दर्ज
महिला से छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में 26 वर्षीय महिला ने जामसर निवासी सोनू उर्फ नसीब के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना 13 अक्टूबर की है। परिवादिया का आरोप है कि वह घर पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी उसके घर पर आया और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई रामकेश को सौंपी गई है।
9.बैंक में किसान के थैले से युवती ने हजारों रुपए किए पार
खाजूवाला में एसबीआई शाखा में रुपए जमा करवाने आए किसान का थैला काट रुपए चोरी हो गए। एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि किसान श्रवण कुमार पुत्र यालीराम कुहार निवासी चक 13 केवाईडी मंडी व्यापारी से एक लाख 67 हजार रुपए लेकर आया था। उसमें से 80 हजार जमा करवा दिए। उनकी डायरी में इंट्री के लिए एसबीआई शाखा में लगे एटीएम गया। वहां किसान की रेकी कर रही युवती ने किसान के बैग को कैंची से काटकर उसमें रखे 70 हजार रुपए पार कर दिए और 17 हजार रुपए किसान की ऊपर की जेब में सुरक्षित रह गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवती की तलाश शुरू की है। इस संबंध में अभी तक किसान ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया।
10.कुंड में डूबने से महिला की मौत
लूणकरनसर के कुंभाणा बास में मंगलवार को घर के कुण्ड में डूबने से एक महिला की मौत हो गई थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई ने बताया कि कागासर हाल लूणकरनसर के भगतसिंह स्टेडियम के पास निवासी कालूराम पुत्र चेतनराम जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पिता को दिखाने के लिए बीकानेर गया था। घर पर उसकी पत्नी द्रोपती व तीन साल की पुत्री थे। इस दौरान कुण्ड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से गिर गई। दोपहर करीब 2 बजे घर आए तो बच्ची रो रही थी। तब इधर-उधर देखने के बाद कुण्ड में देखने पर अन्दर तैर रही थी। इसके बाद बाहर निकालकर सीएचसी लेकर आए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
11.नत्थूसर गेट पर मंदिर में चोरी, चांदी का छत्र और अन्य सामान ले गया चोर
बीकानेर में चोरियों का पर्दाफाश हो रहा है तो चोरी के नए-नए मामले भी सामने आ रहे हैं। नत्थूसर गेट के बाहर स्थित एक मंदिर से चोर चांदी के छत्र सहित काफी सामान चोरी करके ले गए। नयाशहर पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है। अब तक पुलिस को चोरी का सुराग नहीं मिल पाया है। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित बिन्नाणी गर्ल्स कॉलेज के पास ही राज राजेश्वरी बाला त्रिपुरा सुंदरी माताजी का मंदिर है। इस मंदिर के पुजारी रामकुमार व्यास ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें कहा गया है कि सोमवार की देर रात मंदिर में चोरी हुई है, जिसका मंगलवार को पता चला। निज मंदिर में माताजी प्रतिमा पर चांदी का छत्र लगा हुआ था, जो मंगलवार सुबह नहीं था। आसपास और भी सामान संभाला तो वो भी गायब था। अज्ञात व्यक्ति ने देर रात मंदिर परिसर में प्रवेश करक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चांदी का छत्र करीब दो सौ ग्राम का था। नगद रुपए भी मंदिर में थे, जो गायब हुए हैं। मंदिर परिसर में रात तक लोगों का आना-जाना रहता है, ऐसे में देर रात ही चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मंदिर परिसर के आसपास लगे सीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की जांच नयाशहर थाने के हेड कांस्टेबल शीशराम को सौंपी गई है
12.घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
रामसिंहपुर मंडी थाना क्षेत्र में 12 अक्टूबर को 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म और उसके पिता पर जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट से दो दिन की रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जब उसके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान लवप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह दीवार फांदकर घर में घुस आया। उसने युवती के साथ जबरन अश्लील हरकतें कीं और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे घर के बाथरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना के दौरान युवती की ताई घर पहुंची और उसकी रोने की आवाज सुनकर आरोपी को पकडने का प्रयास किया, लेकिन लवप्रीत मौके से फरार हो गया। इसके बाद, जब युवती के माता-पिता घर लौटे और उन्हें घटना की जानकारी मिली, तो लवप्रीत सिंह अपने पिता अमरीक सिंह और दो-तीन अन्य लोगों के साथ घर में घुस आया। उन्होंने युवती के पिता पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
13.झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से बालक की मौत, मुकदमा दर्ज
14.युवक ने किया सुसाइड खेजड़ी के पेड़ से लगाई फांसी
देशनोक थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना केशदेसर बोहरान की है। इस संबंध में मृतक के भाई तुलसीराम पुत्र मोहनलाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 15 अक्टूबर को उसके भाई बाबुलाल (35) ने खेजड़ी के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी
15.IPO दिलाने का झांसा देकर बीकानेर के जवान के साथ तीस लाख रुपए की ठगी करेने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार
बीकानेर के नाल स्थित एयरफोर्स स्टेशन के एक जवान के साथ करीब तीस लाख रुपए की ठगी करने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि बाप-बेटे अब तक देश के दस राज्यों में 36 लोगों को आईपीओ के नाम पर ही ठग चुके हैं। नाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया- नाल एयरफोर्स के जवान अंकित कुमार को आईपीओ दिलाने के नाम पर 21 जून को ठगा गया। उसके बैंक खाते से करीब तीस लाख रुपए चालीस हजार रुपए ले लिए लेकिन आईपीओ नहीं मिला। उसकी शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस मामले में अब छत्तीसगढ़ निवासी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। उसके बेटे प्रियांक श्रीवास्तव को भी गिरफ्तार किया है। दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड की डिमांड की जाएगी। पुलिस को पता चला है किये दोनों देश के कई राज्यों में ठगी कर चुके हैं। अब तक की जांच के मुताबिक इनके खिलाफ बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल, केरल, झारखंड व तेलंगाना में भी मामले दर्ज है। अब तक दोनों के खिलाफ 36 मामले दर्ज होने की पुष्टि हुई है। शर्मा ने बताया कि पूछताछ में कुछ और मामले में भी सामने आ सकते हैं।