गंगेश कुमार पाण्डेय(ब्यूरोचीफ)
16/10/2024
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर,
उत्तर प्रदेश
“प्रशासन से तय मानक पर ही
बजेंगे डीजे।”
सत्यार्थ न्यूज़ (जयसिंहपुर) सुलतानपुर –जयसिंहपुर कोतवाली में मंगलवार को सी ओ रमेश कुमार ने डीजे संचालकों के साथ बैठक की।
उन्होंने सभी को शासन मनसानुरूप तय किए गए मानक के अनुसार ही साउंड सिस्टम बजाने के निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार ने सभी डीजे मालिकों को निर्देश दिया कि धर्म व संप्रदाय से जुड़े फूहड़ गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध है। ऐसा मिलने पर डीजे को जब्त करने के साथ ही कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आगे कहा कि दूसरे जनपदों से डीजे न मंगायें। शोभा यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। कोतवाल अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान शराब का सेवन करने वालों को दूर रखें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।सी ओ और कोतवाल ने डीजे संचालकों से परमिशन बनवाने के साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। बैठक में डीजे संचालक हरिशंकर, शारदा वर्मा,सलमान, सुभाष, श्यामू आदि मौजूद रहे।