सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1. स्वायत्त शासन मंत्री माननीय श्री झाबर सिंह जी खर्रा पहुँचगे श्रीडूंगरगढ
राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री माननीय श्री झाबर सिंह जी खर्रा आज 16 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे श्रीडूंगरगढ भाजपा कार्यालय, पहुंचेंगे। भाजपा कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम आयोजित होगा एवं नगरपालिका से संबंधित परिवेदनाएं भी सुनेगें। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद जी सारस्वत सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे ।
2.भामाशाह ने गौसेवा कर पूर्वजों को किया याद पुण्य
आत्मा की शांति की कामाना
गौशाला के भामाशाह परिवार से श्री चंद्रप्रकाश,श्रीमती संजू देवी,मिस्टर गौरव बुढ़ल सुथार गोगेलाव नागोर प्रवासी दुबई के द्वारा अपने पूर्वज स्वर्गीय फुसाराम जी एवं स्वर्गीय मुलाराम जी बुढ़ल सुथार गोगेलाव दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु गो ग्रास के रूप में एक क्विंटल दो बोरी खल भंडारे में 4100 रुपये की राशि का सहयोग कर गौवंश को खल भंडारा समर्पित कर पुण्य आत्म की शांति की कामना की गोशाला कमेटी दिवंगत आत्माओं के लिए ईश्वर से आत्म शांति के लिए मंगलकामना की बता देवें बुढ़ल सुथार परिवार लंबे समय से श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गोशाला से जुड़े हैं। गोशाला कमेटी गौवंश को भंडारा समर्पित करने पर भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।