सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.कस्बे के हनुमान धोरा मंदिर मे आज लगेगा बाबा को खीर का भोग,होगा शरदपूर्णिमा का मेला तैयारियां पूर्ण।
श्रीडूंगरगढ कस्बे के हनुमान धोरा मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया जाएगा। पंडित शिवभगवान सिखवाल ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात को बाबा को खीर का प्रसाद भोग लगाया जाएगा व सुदंर कांड के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भवानीशंकर देरासरी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं 17 अक्टूबर,गुरूवार को बाबा का विशेष श्रृंगार,अभिषेक तथा विशेष पूजन का आयोजन किया जाएगा। तथा गुरुवार 17 अक्टूबर को मेले व शाम को महाआरती का आयोजन होगा।
2 रोही में घेर कर मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, पति पत्नी सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज
क्षेत्र के गांव बींझासर की रोही में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सेरूणा थाने में दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी दौलतराम पुत्र मामराज जाट ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे कानाराम पुत्र गोधुराम जाट, उसकी पत्नी और भाई केसराराम ने उसे घेरकर मारपीट की। दौलतराम का आरोप है कि गाली-गलौच करते हुए आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंप दी है।