सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्री करणी गौसेवा समिति कोटासर गौशाला के भामाशाह परिवार के श्री संजय कुमार,नीलू शर्मा मालासर हाल बेंगलुरु निवासी के लाडले सुपुत्र हिमांशु शर्मा के जन्मदिवस पर उनके परिवार द्वारा करणी गोशाला में गौवंश के लिए 2100 रुपये का सहयोग एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारे गौवंश को समर्पित कर जन्मदिवस मनाया गौशाला कमेटी ने हिमाशु को जन्मदिवस की शुभकामनाए देते हुए दीर्घायु की मंगलकामना की तथा कमेटी ने हिमांशु के दीर्घायु लंबी उम्र एवं उज्जवल भविष्य के लिए गौ माताओं से प्रार्थना की