सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट टीम क्षेत्र में हर तरह से आगे आकर निःस्वार्थ भावना से कार्य कर रहे है।
संस्था द्वारा आज श्रीडूंगरगढ़ में आज 11 वीं शरीफ और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के खास मौके पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट टीम ने दारुल उलूम (मदरसे) के बच्चों और अनाथ आश्रम के गरीब बच्चों के लिए विशेष खाने की दावत दी इस पहल का उद्देश्य बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना और उनके साथ इस पावन अवसर को मनाना था। टीम ने सभी बच्चों को स्वादिष्ट और पोषक भोजन परोसा और उनके साथ समय बिताकर इस दिन को और भी खास बना दिया। इस कार्यक्रम के दौरान टीम के सदस्यों ने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के आदर्शों से प्रेरित होकर, वे आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहेंगे और समाज के जरूरतमंद वर्ग के लोगों की मदद करेंगे।