गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
आज भोपाल में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ,
सडिपुका (पश्चिम मध्य रेलवे) द्वारा आयोजित संविधान शिल्पी भारत रत्न, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की भव्य प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री माननीय श्री जगदीश देवड़ा जी ने सहभागिता की!
इस अवसर पर श्री देवड़ा जी ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए पूज्य बाबा साहेब के संघर्षमय जीवन, उनके अद्वितीय योगदान, समाज सुधार के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी अग्रणी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला,साथ ही, सभी से बाबा साहेब के सिद्धांतों और मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया!
कार्यक्रम में भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय जी, पूज्य धर्मगुरु भंते शाक्य पुत्र सागर जी व एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री बी.एल. बैरवा जी सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे