सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शरद पूर्णिमा पर पूनरासर में लगने वाले मेले में हजारों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर हनुमानजी के धोक लगाएंगे। पैदल यात्रियों की सेवा के लिए श्री पूनरासर नवयुवक सेवा दल 2012 से लगातार समर्पित है और इस बार भी सेवा दल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। श्रीडूंगरगढ़ से करीब 9 किलोमीटर दूर कच्चे मार्ग पर ठंडा पानी, चाय, नाश्ता और भोजन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। श्रीडूंगरगढ़ और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी कच्चे मार्ग से पैदल यात्रा करते हैं, जो मार्ग की सुविधाओं के कारण अधिक सुगम बनता है। पूनरासर मेले में उमड़ती भीड़ के बीच श्रद्धा और सेवा का यह संगम हर साल की तरह इस बार भी विशेष आकर्षण रहेगा।