सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन वीर बिग्गाजी महाराज के शौर्यपीठ धड़ देवली धाम रोही बिग्गा में बिग्गाजी महाराज के दर पर श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा। यहां चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी तिथि तथा आसोज शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी तिथि को साल में दो विशाल मेला आयोजित होता है दो दिवसीय मेले में पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, गुजरात, जैसलमेर, नागौर सहित देश के कोने कोने से वीर बिग्गाजी महाराज के भक्त पैदल, वाहनों से धोक लगाने के लिए पहुंचते हैं। दो दिवसीय मेले पर पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। मंदिर पुजारी महावीर प्रसाद तावनिया ने वीर बिग्गाजी की ज्योत प्रज्जवलित कर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं सुख शांति की कामना की। वीर बिग्गाजी महाराज के भक्तों ने लाइन में खड़े होकर दर्शन लाभ लेते हुए सुख समृद्धि एवं मन्नत मांगी। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में बने हवन कुंड में घी खोपरा की आहुतियां देकर मंगलमय जीवन की कामना की। नवविवाहित जोड़े ने गठजोड़े की जात लगाकर सुखी जीवन की कामाना करते हुए सुख समृद्धि की कामना की। श्रद्धालुओं ने खीर, लड्डू, पेड़ा, पतासा, नारियल का प्रसाद चढ़ाकर मन्नत मांगते हुएं गौ माता की रक्षा की कामना की। वीर बिग्गाजी मानव सेवा संस्थान के कृष्ण कुमार जाखड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए वीर बिग्गाजी सेवा संस्थान की तरफ से चाय, जल, भंडारा की सेवा निशुल्क की गई। मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ जुटे रहे। जागरण एवं मेले के अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। यहां लगी सैंकड़ों की संख्या में अस्थाई दुकानों पर श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की। रात को यहां विशाल जागरण का आयोजन हुआ जिसमें अर्चना देवी एडं पार्टी ने बिग्गाजी महाराज की जीवन गाथा गाकर सुनाई। पांडाल रात भर श्रद्धालुओं से अटा रहा। इसी प्रकार श्री वीर बिग्गाजी महाराज के शीश देवली धाम रीड़ी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आयी शीश देवली धाम में रीड़ी में मंदिर पुजारी दुलाराम तावनिया ने वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना की। यहां रात्रि को वीग्गाजी महाराज का विशाल जागरण आपाजित हुआ जिसमें कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा वीर बिग्गाजी महाराज के भजनों की अमृत वर्षा कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिला श्रद्धालुओ ने वीर बिग्गाजी महाराज की छावली गाकर सुख समृद्धि की कामना करते हुए रक्षा की कामना की। मंदिर परिसर में बने हवन कुंड में श्रद्धालुओं ने घी खोपरा की आहुति देकर मन्नत मांगी दोनो ही जगह मेले में श्रद्धालुओं का रेला ही रेला नजर आया। वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम रोही बिग्गा एवं शीश देवली धाम रीड़ी में दो दिवसीय मेले का समापन मंगलवार शाम को हुआ।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ गांव रिड़ी में रात्री जागरण में शामिल हुआ भारी जनसमूह