सत्यार्थ न्यूज़/मनीष माली
सुसनेर
मध्य प्रदेश के हर जिलों में अलग-अलग होंगे कक्षा पांचवी और आठवीं के प्रश्न पत्र।
फोटोकॉपी प्रश्न पत्र भी मिलेंगे, शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शुरू किया नवाचार।
सुसनेर/ अब तक माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पेपर आउट होने या लीक होने की सूचनाओं आई थी, इन घटनाओं से सबक लेते हुए शिक्षा मंडल ने आगामी मार्च माह के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं के प्रश्न पत्र के लिए भी नया प्रयोग करने का निर्णय लिया है। इस बार हर जिले में अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार कर भेजे जाएंगे।
इतना ही नहीं, 15% केंद्र पर असल नहीं बल्कि फोटोकॉपी वाले पेपर वितरित किए जाएंगे। कक्षा 5 वी कक्षा 8 के प्रश्न पत्र के मामले में इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने पेपर लीक से निपटने के लिए नया फॉर्मूला तैयार किया है। विभाग ने इस बार हर जिले के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार कराए हैं। इसका उद्देश्य यह है कि किसी एक जिले में पेपर लीक होने पर सिर्फ उसी जिले की परीक्षा को निरस्त करना पड़े। यह व्यवस्था इस बार कक्षा 5 व 8 बोर्ड परीक्षा में की गई है। अगर यह नवाचार सफल रहा तो आगे कक्षा दसवीं व कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी अपनाया जाएगा।
* स्कूल में जाएगी फोटोकॉपी –
हर परीक्षा केंद्र पर असल पेपर नहीं जाएंगे बल्कि 15% स्कूल में फोटो कॉपी दी जाएगी विभाग के अनुसार सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र भी उसी स्कूल में न होकर 5 से 10 किलोमीटर दूर करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में जिला स्तर पर दिशा निर्देश भी जारी कराए गए हैं।
इनका कहना –
कक्षा 5 वी कक्षा 8 की परीक्षा को बोर्ड स्तर पर करवाने के लिए तैयारी जारी है। इस बार शिक्षा विभाग के द्वारा हर जिले में अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं ताकि पेपर लीक होने की समस्या से निपटा जा सके। इस बार 15% केदो पर फोटोकॉपी कराकर उसी दिन प्रश्न पत्र वितरित करेंगे।
मुकेश तिवारी
विकासखंड शिक्षा अधिकारी,सुसनेर।

















Leave a Reply