सत्यार्थ न्यूज-ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली-सुसनेर, सोयतकला
महाराजा श्री अजमीढ़ जयंती महोत्सव दिनांक 17, अक्टूबर को मनाई जाएगी
सुसनेर मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष श्री अजमीढ़ जी महाराज की जयंती प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर में बड़ी धूमधाम एवं हषोल्लास के साथ मनायीं जाएगी जिसमें सभी समाज जनों की उपस्थिति होगी
*उक्त जानकारी श्री अजमीढ़ सेना के नवयुवक अध्यक्ष दिपक सोनी ने दी स्वर्णकार समाज के युवा संगठन के द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर गुरुवार अश्विन सुदी 15 शरद पूर्णिमा को प्रातः 10 बजे
श्रीराधा कृष्ण अभिषेक, श्रंगार एवं आरती का आयोजन होगा। और दोपहर 3 बजे चल समारोह, श्री राधाकृष्ण मंदिर महुडी दरवाजा से
प्रारंभ होग जिसमें समाज के महीलाऐ , षुरुष बच्चे शामिल होंगे जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री खेड़ापति हनुमान जी मन्दिर मठ में पहुंचेगा जहांशाम 6 बजे महाआरती होगी व सामुहिक सहभोज महा प्रसादी का आयोजन होगा*