रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
ऑटो अनियंत्रित होने से चार परिक्षार्थी सहित ऑटो चालक हुए घायल
डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र के लक्ष्मण मोड़ के पास
शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक ऑटो पलट जाने से ऑटो चालक और असनासिंघा से नवम कक्षा की
परीक्षा देने डुमरी आ रहे चार परीक्षार्थी घायल हो गये
जिनका प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चालक एवं 2 परीक्षार्थी को
धनबाद रेफर कर दिया।बताया जाता है कि एक ऑटो से डुमरी केबी उच्च विद्यालय परीक्षा देने असनासिंघा से आसिफ अंसारी का पुत्र साजिद अंसारी (13) नूर
मोहम्मद की पुत्री अफरीन खातुन (15) सदान अंसारी
की पुत्री नाजिया खातुन (13) एवं अजीमुद्दीन अंसारी की पुत्री गुलप्सा खातुन (13) आ रहे थे कि लक्ष्मण के पास बाइक एकाएक टेम्पू के सामने आ गया जिसको बचाने के लिए टेम्पू चालक असनासिंघा निवास अजय
पंडित ने ब्रेक लगाया जिससे टेम्पू अनियंत्रित हो रहा और पलट गया।घटना में चालक एवं सवार परीक्षार्थी घायल हो गये जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद
बेहतर इलाज के लिए चालक अजय पंडित परीक्षार्थी
साजिद व अफरीन को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।