सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति ने आज धरना प्रारंभ कर दिया है बाजार में स्थित गांधी पार्क में मीटिंग करने के बाद उपखंड अधिकारी को ट्रॉमा सेंटर में प्रशासनिक उदासीनता के कारण हो देरी को लेकर ज्ञापन दिया था और धरना देने और अनशन की चेतावनी दी थी आज उपखंड कार्यालय के बाहर संघर्ष समिति के सदस्यों ने धरना प्रारंभ कर दिया है। आशीष जाड़ीवाल ने बताया कि आज धरने का पहला दिन था इसमें 51 लोगों ने धरने में भाग लिया आगे ये धरना ओर तेज होगा और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी होगा। सरकार ओर स्थानीय प्रशाशन और नेताओं से अपील की जल्द ही ट्रॉमा सेंटर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जावे।