सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
रक्तदान को महादान कहा जाता है। यह एक ऐसा दान है जो न सिर्फ अपनों की बल्कि उनका भी जीवन बचाता है जिनसे खून का कोई रिश्ता नहीं होता। इस दान में अब आधी आबादी भी अपनी पूरी भागीदारी निभाने के लिए आगे आ रही है। जहां बीमार व लाचार की सेवा पुण्य का कार्य है इसमें रक्तदान सबसे बढ़कर है। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। आप भी दीजिये एक मौका अपने खून को, किसी की रगों में बहने का..ये मौका होगा क्षेत्र के गांव लिखमादेसर में आगामी 18 अक्टूबर शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। गांव में स्व. शंकरलाल ज्याणी की दूसरी पुण्यतिथि पर ज्याणी परिवार के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा इस शिविर का आयोजन गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया जाएगा इस रक्तदान शिविर में अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भादरा से पूर्व विधायक कॉमरेड बलवान पूनिया व कॉमरेड गिरधारीलाल महिया पूर्व विधायक श्रीडूंगरगढ़ व अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष बीकानेर लिखमादेसर शिविर में पहुंचेंगे और किसान सभा को संबोधित करेंगे। आयोजकों द्वारा आस पास के गांवों में प्रचार प्रसार शुरु कर दिया गया हैं।