सत्यार्थ न्यूज/मनीष माली
सुसनेर
प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र जी मोदी द्वारा 17000 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्य का वर्चुअल लोकार्पण हुआ।
मां बगलामुखी मंदिर में सांसद ने किया भूमि पूजन, 15 करोड़ 92 लाख की रखी आधारशिला।
सुसनेर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश में 17000 करोड रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखकर और राष्ट्र को समर्पित किया है। इसमें उद्योग, कोयला, जलापूर्ति, सिंचाई, बिजली, सड़क और रेल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र भी शामिल है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वर्चुअल मध्य प्रदेश के जिलों साइबर तहसील परियोजना का भी शुभारंभ किया तथा उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण कर विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया। इसी क्रम मैं आगर मालवा जिले की विधानसभा सुसनेर में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में राजगढ़ क्षेत्र के सांसद रोडमल नागर द्वारा 15 करोड़ 92 लाख 50000 की लागत से निर्मित होने वाले विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन किया गया। जिसमें चार करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले भक्त निवास, एक करोड़ की लागत के टीन शेड तथा 95 ग्रामों में 11.50 – 11.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक मांगलिक भवन का भूमि पूजन किया गया। सांसद नगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी तथा पात्रता अनुसार सभी को लाभ लेने का आवाहन किया।
*इन गांव में होगा सामुदायिक मांगलिक भवन का निर्माण-
सुसनेर विधानसभा में ग्राम मगरिया, पायली, डोंगर गांव, जाख, कड़िया, खिमापुरा, ढाबली, धारुखेड़ी, देवपुर, मोडी, माना, करकडिया, नादना, सिरपोई, कजलास, जांख ,कायरा, रावली, मुंगेशपुर, सादलपुर, धतुरिया, पिपलिया नानकार, लोहारिया, लोगड़ी, नारोला, छापरिया, गुदरावन, पिपलिया सेल, पिपलिया सोनगरा, लसूडिया केलवा ,पचलाना, गोदल मऊ, डाबला सोनगरा , पीलवास ,दावतपुर, पानखेड़ी, सामरी , लडोन,गुड़िया देव, कबुली, रिछी, कुशलपुरा, सुई गांव, भांडावद ,लालू खेड़ी, कर्करिया, लोलकी, मनासा, हिरण खेड़ी, गरेली, दमदम, गोठड़ा, गुर्जर खेड़ी, पचलाना, सेमल खेड़ी, सेमली, धरोला, गोदलमऊ, मेहतपुर, कंवरा खेड़ी, लटूरी , खेराना, खेरिया, बराई, सोयत खुर्द, गुराड़ी ,शत्रु खेड़ी, कंटालिया का खेड़ा, देहरिया ,खेरिया, सालरिया ,लाला खेड़ी ,बोरखेड़ी, मैना, बोरखेडी कावल, बाजना,खजूरी बामनिया खेड़ी, ढोला खेड़ी , सालियाखेड़ी आदि गांव में सामुदायिक मांगलिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि भाजपा जिला अध्यक्ष चिंतामन राठौर, रोहित सकलेचा, श्रीमती अर्चना जोशी, मोहन सिंह गुंदलावदा, प्रवेश गुप्ता, प्रेम राठौर, प्रेम मस्ताना, पूर्व विधायक फूलचंद वेदिया, मुकेश लौडा ,पीरु लाल कलसिया, मोहन नागर ,राजाराम गुर्जर एवं प्रशासनिक अधिकारी में जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर,अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, तहसीलदार प्रीति भींसे, जनपद सीईओ राधा कृष्ण बख्तरिया ,सीएमओ नलखेड़ा मुकेश भंवर उपस्थित रहे।