मुरादाबाद:भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा की गई मीटिंग में बहुजन समाज के महापुरुषों के चरित्र पर डाला प्रकाश।
रिपोर्टर राहुल कुमार
बिलारी ,जिला मुरादाबाद
आज तहसील बिलारी के ग्राम खंडोआ में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।भीम आर्मी मंडल सचिव प्रशांत शेठी ने बताया की दलित समाज को अपना अधिकार और हक दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी का है जिन्होंने अपने वा अपने परिवार की परवाह किए बिना सभी गरीब और पिछड़े वर्गों को तथा दलित समाज को उनके अधिकार दिलाए और सभी में समानता का भाव पैदा किया । उन्होंने भीम आर्मी चीफ नगीना सांसद एड चंद्रशेखर आजाद जी ब भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रत्न सिंह जी के बलिदानों एवं संघर्षों के बारे में भी बताया। मीटिंग का संचालन शेखर कुमार गौतम ने किया। इस मौके पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार, मंडल सचिव प्रशांत शेठी,, मंडल कोषाध्यक्ष अनिल कुमार आदि भीम आर्मी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे।