मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह 382 जोड़ो की शादी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
संवाददाता मोहित चक्रवर्ती
फतेहपुर
ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भाग लिया। इस दौरान 382 जोड़ो की शादी सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर ब्लाक अमौली से 12, देवमई से 22, मलवा से 29, तेलियानी से 25, खजुहा से 19, हसवा से 55, भिटौरा से 45, नगर पालिका परिषद फतेहपुर से 07, असोथर से 13, बहुआ से 31, नगर पंचायत असोथर से 04, विजयीपुर से 26, धाता से 24, नगर पंचायत कारीकान धाता से 10, नगर पंचायत खागा से 05, नगर पंचायत खखरेरू से 01, एराया से 17, हथगाम से 35, नगर पंचायत हथगांव से 02 जोड़ों की सकुशल शादी संपन्न हुई। इस दौरान सभी जोड़ों को शासकीय उपहार के रूप में चांदी की बिछिया, पायल, डिनर सेट, वर वधु को वस्त्र, ट्राली एयरबैग, पांच लीटर का प्रेशर कुकर, कंबल वितरित किया गया तथा विधवा पुनर्विवाह के प्रकरणों में 5000 की सामग्री प्रदान की गई एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को एक-एक फलदार पौधा तथा एक डिब्बा मिठाई भी उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर विधायक राजेंद्र पटेल, कृष्णा पासवान, जय कुमार सिंह जैकी, भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे तो समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी कार्यक्रम को सफल बनाया वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बहुआ ब्लॉक के फुलवामऊ की एक दुल्हन पुष्पा ने बताया कि उसे बिछिया और पायल नहीं मिली। इसकी शिकायत उसने विधायक कृष्णा पासवान से किया। जिस पर समाज कल्याण अधिकारी ने कर्मचारियों को बुलाकर सामान की लिस्ट से मिलवाया तो पता चला की समान उसे दिया गया है लेकिन अब यह सामान कहां गायब हो गया इसकी जांच करने में समाज कल्याण विभाग जुटा रहा।