फतेहपुर प्रेम प्रसंग के चलते नरेंद्र की हत्या कर फेंका गया था शव
संवादादाता मोहित चक्रवर्ती
पत्रकारों से बातचीत करते एसपी उदय शंकर सिंह
पुलिस ने घटना से पर्दा उठाते हुए प्रेमिका के भाई व पिता को दबोचा
मृतक के मोबाइल व कपड़े समेत घटना में प्रयुक्त साइकिल, कुल्हाड़ी भी बरामद
फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम निहालपुर मजरे इब्राहिमपुर गांव में तीन दिनों से गायब एक युवक का सिर कटा शव महन्ना बाबा के जंगल से बरामद होने के बाद घटना के खुलासे के लिए लगी पुलिस टीमों को कामयाबी मिल गई। पुलिस टीमों ने इस हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए मृतक की प्रेमिका के भाई व पिता को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए युवक की हत्या करना स्वीकार किया। मृतक का प्रेम प्रसंग अभियुक्त की बहन से था। जिसके चलते ही उसने हत्याकांड को अंजाम दिया था।
पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि घोष थाने के निहालपुर मजरे इब्राहिमपुर गांव निवासी बच्चीलाल का 19 वर्षीय पुत्र नरेंद्र सिंह 25 फरवरी को बिना बताए रात दस बजे घर से चला गया था। ग्यारह बजे दिन में खेत की रखवाली कर रहे जगजीवन निवासी भगवत ने गांव आकर जानकारी दी कि एक व्यक्ति की लाश महन्ना बाबा के जंगल किनारे पड़ी है। सूचना पर गांव वालों ने मौके पर जाकर देखा तो कपड़े, गर्दन व कलाई पर बने टैटू से शव की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई। जिसकी अज्ञात लोगों ने गर्दन से सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए घोष सहित सर्विलांस व स्वाॅट टीम को लगाया गया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तों बृजेश पटेल पुत्र सुमेर पटेल व सुमेर पटेल पुत्र जगजीत पटेल निवासीगण करहियापर मजरे सिमौरी को कर्मेपुर मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, शव ले जाने में प्रयुक्त साइकिल, कुल्हाड़ी व मृतक के कपड़े बरामद किए। एसपी ने बताया कि मृतक नरेंद्र सूरज गुजरात में मेहनत मजदूरी करता था। एक सप्ताह पूर्व गांव वापस आया था। मृतक का अभियुक्त बृजेश पटेल की बहन से गरीब छह माह से प्रेम प्रसंग था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। 25 फरवरी की रात्रि मृतक नरेंद्र सिंह मोबाइल पर बात कर अभियुक्तगणों के घर युवती से मिलने चला गया और उस समय प्रेमिका का भाई व पिता गांव में ही शादी समारोह में गए थे। जब दोनों शादी समारोह से घर लौटे तो नरेंद्र को लड़की के साथ देख लिया। आवेश में आकर नरेंद्र सिंह की घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी और शव को साइकिल में रखकर महन्ना बाबा के जंगल ले गए जहां कुल्हाड़ी से सिर काटकर अलग कर दिया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। खुलासा करने वाली टीम में घोष थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह, राकेश कुमार, दिलीप कुमार यादव, मुख्य आरक्षी प्रभांशु द्विवेदी, आरक्षी राकेश चंद्र, कांस्टेबल संदीप राजभर, पवन यादव, रणवीर सिंह, महिला कांस्टेबल प्रियंका, प्रगति पाल के अलावा स्वाट टीम निरीक्षक विनोद कुमार यादव, सर्विलांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेष कुमार सिंह भी शामिल रहे।