सुधान्शू गोस्वामी
दतिया
विकास के पायदान पर निरंतर आगे बढ़ते दतिया
जिले को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप
से 111.26 करोड़ के 39 कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यो की सौगात दी।
दतिया जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश के साथ दतिया जिले में भी वर्चुअल के माध्यम से आज किला चैक पर आयोजित किया गया, प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन जिले में 5 चिन्हित जगह दतिया, सेवढा, भाण्डेर इन्दरगढ़ और बडौनी में भी किया गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिले को 111.26 करोड़ के 39 कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यो की सौगात दी, प्रधानमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण भूमिपूजन किया, कार्यक्रम में तीनों विधानसभाओं में लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया, जिसमें दतिया में 14 कार्य जिनकी लागत राशि 30.82 (तीस करोड़ बयासी लाख ) है। भाण्डेर विधानसभा क्षेत्र में 16 कार्य जिनकी लागत राशि 13.70 ( तेरह करोड़ सत्तर लाख है तथा सेवढा विधानसभा में 9 कार्य जिनकी लागत राशि 66.74 (छियासठ करोड़ चैहत्तर लाख शामिल हैं।
भूमिपूजन लोकार्पण वाले कार्यों में पुराने पुल के समांनांतर नये पुल का निर्माण,छात्रावास भवन, नवीन विघुत उपकेन्द्र, नलजल प्रदाय योजना, चैकडैम निर्माण, डामर रोड, सीसी रोड, मांगलिक भवन निर्माण, सामुदायिक भवन, घाट एवं शेड निर्माण, सिंचाई परियोजनाएं, तालाब निर्माण, पुल पुलिया निर्माण, बाउंड्रीवॉल, शेड निर्माण आदि शामिल है। विकास के पायदान पर निरंतर आगे बढ़ते दतिया जिले को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से 111.26 करोड़ के 39 कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यो की सौगात दी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में साइवर तहसील का शुभारंभ किया, जिससे अनेकों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश में अपनी अलग पहचान बनाकर उभरेगा और एक मजबूत राज्य बनेगा।
कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र शामिल हुए उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उज्जवला योजना के तहत 500 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदाय किए। इसी प्रकार नगरपालिका में दो लोगों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र वितरण किए।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री संदीप माकिन ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह सभी कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन दिल्ली से डिजीटल इंडिया वर्चुअल द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय सभी अधिकारीगण एवं जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सविता समाधिया ने किया।