कर्मचारी समय पर कार्यालय में प्रात: 10 बजे उपस्थित होवें, अन्यथा की जायेगी कार्यवाही – कलेक्टर
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
सुशासन के लिए जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ करें निराकरण
डीएपी के स्थान पर एनपीके के उपयोग के लिये कृषकों को जागरूक करने के लिए करें कार्यवाही
दैनिक शौर्य टाईम्स गुना
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा शेष अनुभाग स्तरीय अधिकारी व्हीसी के माध्यम से वर्चुअली उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा सभी कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया गया कि कार्यालय खुलने का समय प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक है। सभी अधीनस्थ कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित होवें एवं कार्यालय समय समाप्त होने पर ही कार्यालय से प्रस्थान करें, अन्यथा कार्यवाही की जावेगी।
सुशासन के लिए जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ करें निराकरण
आज मुख्य सचिव द्वारा व्हीसी के माध्यम से सभी कमिश्नर एवं कलेक्टर्स को विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं, उसके अनुरूप सभी विभाग प्रमुख कार्य करना सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए सभी एसडीएम आने वाले दीपावली के त्यौहार से पूर्व विस्फोटक सामग्री के लायसेंस की जांच करें एवं पटाखों के विक्रय के लिए स्थान चिन्हित किये जाएं। इसी प्रकार शासन के निर्देशानुसार सुशासन के लिए जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। जिले में यूरिया, डीएपी खाद एवं बीज वितरण कार्य के लिए उपार्जन खरीदी केन्द्रों की सतत मॉनिटरिंग करें। जिले में डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सीएमएचओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सतत संवाद जारी रखें। महत्वपूर्णं मुद्दों पर उनसे परामर्श करें। इसी प्रकार कुपोषण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से मिलकर इस दिशा में बेहतर कार्य करें। आगामी 28 अक्टूबर को समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम प्रस्तावित है, इसको दृष्टिगत रखते हुए ऐसी शिकायतें जो बहुत दिनों से लंबित हैं, उनका परीक्षण करें और उनका प्राथमिकता से निराकरण करें। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपनी टूर डायरी अनुसार क्षेत्र का भ्रमण करें और जिस दिन टूर प्रोग्राम है उस दिन न्यायालयीन प्रकरणों की तारीख न रखी जावे। संबंधित कार्यालय प्रमुख विभागीय अंर्तसमन्वय के कार्यो में निराकरण के लिए जनपद पंचायत स्तरीय बैठकों में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
डीएपी के स्थान पर एनपीके के उपयोग के लिये कृषकों को जागरूक करने के लिए करें कार्यवाही
जिले में उपार्जन केंद्रों से संबंधित अपडेट जानकारी न देने एवं बैठक का एजेण्डा समय पर न भेजने और मोबाइल रिसीव नही करने पर जिला विपणन अधिकारी की कार्यप्रणाली पर आपत्ति व्यक्त की गई और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। वर्तमान में डीएपी की कम उपलब्धता एवं इसके स्थान पर एनपीके के उपयोग के संबंध में कृषकों को डीआरसीएस, डीएमओ और डीडीए संयुक्त रूप से जागरूक करने के लिए कार्यवाही करें।
पटवारियों को सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर पंचायत भवन में बैठने के लिए निर्देशित किया जावे। सभी एसडीएम कलस्टर मुख्यालय से लोगों को जोडे़ और सचिवों के साथ बैठकें करें। शीघ्र ही मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम प्रारंभ होने वाला है, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां करें। पीएम जनमन से संबंधित आयुष्मान कार्ड नवीन एवं आधार अपडेशन, जाति प्रमाण पत्र आदि का कार्य शत-प्रतिशत किया जावे। ये संबंधित विभागों की जिम्मेदारी है कि समय सीमा में कार्य कराना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें। दिनांक 11 अक्टूबर को राघौगढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पाया गया कि ग्राम बोरदा में आंगनबाड़ी भवन खण्डर भवन में संचालित किया जा रहा है, इस संबंध में सबंधित सीडीपीओ द्वारा मॉनिटरिंग न करने पर उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये और आंगनबाड़ी भवन नजदीकि सामुदायिक भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये।