सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
अभी कुछ देर पहले कालू रोड़ पर सड़क हादसे के कुछ देर ही देर में बाना रोड पर भी एक और हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार ऊधराम, निवासी मोमासर, घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक के सामने अचानक गाय आ जाने से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।