स्वामी ज्ञानानंद दिव्य गीता सत्संग में 17 से देंगे उपदेश-पंजाबी धर्मशाला के प्रागंण में आयोजित किया जाएगा दिव्य गीता सत्संग-
पलवल-14 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति के तत्वाधान में पंजाबी धर्मशाला पलवल के प्रांगण में 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक सायं 7.30 बेज से 9.30 बजे तक होने वाले दिव्य गीता सत्संग में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज एवं महामंडलेश्वर स्वामी कामता दास जी महाराज की भावमय सरस ओजस्वी वाणी में दिव्य गीता सत्संग होगा। श्रीकृष्ण कृपा सेवा मंच पलवल के प्रधान कमल छाबड़ा ने जिले के नागरिकों से सत्संग में पहुंच कर गीता का ज्ञान प्राप्त करने की अपील की। सत्संग का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों में समिति की टीम जुटी हुई है।