सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ वीर बिग्गाजी महाराज का मेला सज रहा है पैदल यात्री बिग्गाजी महाराज के जयकारों के साथ रवाना हो रहे है। गांव उदरासर से आज सुबह बालाजी महाराज का संघ रवाना हुआ और दोपहर एक बजे बालाजी महाराज मंदिर से वीर बिग्गाजी महाराज बिग्गा धाम आज के लिए भी संघ रवाना हुआ ओमप्रकाश जाखड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बिग्गाजी महाराज का पैदल यात्री संघ आज बाबा के जयकारों लागते हुए रवाना हुआ संघ में बुजुर्ग,महिलाएं बच्चे सभी महाराज के दर्शन के लिए आज पैदल रवाना हुवे इसमें ओम प्रकाश जाखड़,प्रमा राम जाखड़ सोहन राम,पेमाराम,शीशपाल विनोद,रामलाल,महावीर राजूराम आदि रवाना हुए।