सपा युवजन सभा ने जनहित के ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
समाजवादी पार्टी युजुन सभा सोनभद्र ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जनहित के 11 गम्भीर मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा और बबलू धागर जिला अध्यक्ष ने मांग किया कि जनपद के कल कारखानों में नौजवानों को रोजगार मिले और मानको ताख पर रख संचालित होने वाले खदान पर कार्यवाही हो वही प्राईवेट स्कूलों की मनमानी धन उगाही पर रोक लगे अगर समय रहते कार्यवाही नहीं हुई युजन सभा बड़ा आन्दोलन करेगा जिसकी पुरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इस मौके पर सोनभद्र प्रभारी रमन शाही अशोक जायसवाल कविंद्र गुर्जर पं 0 कृष्ण कुमार मंदाकिनी पाण्डे निधि पाण्डे आदि लोग मौजूद रहे।