चन्दौली- पुत्रीया देश की धरोहर है,पुत्रीया देश की होनहार है!मत भेद भाव करो ऐ मेरे दोस्तों,पुत्रीयों देश की कर्ण धार है!!
चंदौली : क्षेत्र के अरंगी ग्राम निवासी पत्रकार मुकेश शर्मा की पुत्री प्रतिज्ञा की बारहवी तिथि दिवस काफ़ी धूम धाम से मनाया गया! हिन्दू रीती रीवाज के अनुसार सर्व प्रथम पूजा पाठ किया गया और पुरे हर्षो उल्लास के साथ के बारहवी तीथी मनाई गयी! इस मौके पर पत्रकारों की एक समूह पूरी जिला चंदौली की टीम मौजूद होकर पुत्री की उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा की पुत्री पुत्रो से किसी भी क्षेत्र मे पुत्रो से कम नहीं है बस जरुरत है सही मार्गदर्शन और दिशा निर्देश देने की जरुरत है जैसे कुम्हार एक मटकी बनाने को साचे मे ढालकर एक सुंदर मटकी की निर्माण करता है।
उसी प्रकार हमें बेटियों को भी साचे मे ढालना होगा,जो काम पुत्र नहीं कर पा रहे है वह काम हमारी पुत्रीया कर रही है हमें गर्व है की पुत्री की जन्म पर,आज के दौर मे जिस घर मे पुत्रीया जन्म ले रही है वह माता पिता पूज्यनीय है जिनके आँचल मे पुत्रीया जन्म ले रही है! पुत्री चाहे साइंस, खेल जगह बॉलीवुड क्रिकेट गीत संगीत पारामिलिट्री डॉक्टर इंजीनियर बैंकिंग इत्यादि क्षेत्र मे झंडा फहरा रही है बस जरुरत है एक नया सोच पैदा करने की भेद भाव मिटाने की बेटियां भारत की मिसाल है इन्हे आत्म विश्वास के साथ सपोर्ट करने की जरुरत है! इस मौके पर पत्रकार घनश्याम सिंह यादव अख्तर अली मुकेश शर्मा बलिस्टर यादव प्रदीप गुप्ता पंकज यादव बंश नारायण यादव बृजेश तिवारी रमेश शर्मा अश्वनी विश्वकर्मा लाल जी रामदुलारे चंद्र मोहन पासवान अपरबल शर्मा अनुराग शर्मा पूजा शर्मा रमेश शर्मा (BDC)सुभाष बिन्द बनारसी हैदर अली इत्यादि पुत्री की दीर्घायु होने की कामना की !!