न्यूज़ रिपोर्टर का नाम: सत्यम कुमार आर्य
जनपद: कुशीनगर
थाना: पडरौना
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टक्कर में गम्भीर रूप दो युवक घायल
पडरौना थाना अनतर्गत खिरकीया- जटहा मुख्य मार्ग पर परीक्षा देकर घर
वापस आ रहें मोटरसाइकिल चालक बच्चों ने आपस में गम्भीर टक्कर हो गयी दोनों बच्चों को गम्भीर रूप से घायल हो गए । मौके पर एम्बुलेंस पहुँच कर उन्हें रविन्द्र नगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।