• एक नज़र अभी तक के खास खबरों पर।
➡लखीमपुर- बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की पिटाई का मामला, विधायक योगेश वर्मा ने सुरक्षा में तैनात 2 गनर लौटाए, घटनाक्रम के बाद विधायक ने दोनों सुरक्षाकर्मी वापस किए, विधायक योगेश वर्मा से बात करने पहुंचे ASP पवन गौतम, विधायक ने पुलिस अफसरों ने मिलने से इनकार किया, विधायक के घर से बैरंग लौटे पुलिस के आला अधिकारी।
➡लखनऊ- उत्कर्ष पब्लिक स्कूल में डांडिया नाइट उत्सव कार्यक्रम, स्कूल में स्कूल के बच्चों और टीचर ने लगाए स्टॉल, दिवाली डेकोरेशन,मेंहदी चिकनकारी,पेंटिंग के लगे स्टॉल, विधायक योगेश शुक्ला ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन, स्कूल की डायरेक्टर वाग्स्मिता श्रीवास्तव भी रहीं मौजूद।
➡एटा- उत्तर प्रदेश के एटा से चौंकाने वाली वारदात सामने आई, एक महिला ने अपनी ही बेटी की 50 हजार में सुपारी दी, बेटी के व्यवहार के तंग आकर मां ने दे डाली थी सुपारी, सुपारी लेने वाले किलर ने महिला की ही हत्या कर दी, महिला की बेटी और किलर में हुई थी शादी की डील, अब किलर सुभाष और बेटी पुलिस की गिरफ्त में है, 6 अक्टूबर को खेत में पुलिस को महिला का शव मिला था।
➡बाराबंकी- जमीनी विवाद हुई महिला की मौत का मामला, मामले में परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप, पुलिस पर लीपापोती करने का लगाया आरोप, मृतका का शव पहुंचने पर परिजनों ने किया हंगामा, फतेहपुर महमूदाबाद मार्ग शव रखकर कर रहे प्रदर्शन, सूचना पाकर पहुंची पुलिस परिजनों को समझने में जुटी, मौके पर भारी संख्या में फ़ोर्स मौजूद, जमीन बटवारे को लेकर देर रात पिटाई कर रहे थे पोते, बचाने दौड़ी बहू को डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा गांव का मामला।
➡आगरा – दशहरा का मेला देखने गए 2 बच्चे हुए लापता, नाबालिग बच्चों के लापता होने के बाद हड़कंप, परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने चंद घंटों में बच्चों को खोजा, CCTV फुटेज चेक कर पुलिस ने बच्चों को तलाशा, लावारिस हालत में बाजार में घूमते हुए मिले बच्चे, परिजनों को थाने बुलाकर सकुशल किया सुपुर्द, आगरा की थाना लोहामंडी पुलिस ने दिखाई तत्परता।
➡फतेहपुर- नाले में मिले महिला के शव का पुलिस ने किया खुलासा, मोबाइल की लीड से गला घोंटकर प्रेमी ने की थी हत्या, महिला की हत्या के मामले में प्रेमी की हुई गिरफ्तारी, चौफेरवा के पास 4 अक्टूबर को नाले में मिला था शव, सदर कोतवाली और क्राइम ब्रांच ने मिलकर किया खुलासा।
➡शामली – एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपए लूट का मामला, लूट के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पुलिस ने लिलोन निवासी परमजीत को पकड़ा, परमजीत पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था, कर्ज उतारने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया, बदमाश के कब्जे से 30.20 लाख रूपये हुए बरामद, DIG सहारनपुर में पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता की, लुटेरे बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा।
➡बदायूं – अज्ञात चोरों ने पंचायत घर को बनाया निशाना, ज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर सामान किया पार,पंचायत घर में रखी 2 बैटरी, इन्वर्टर किया पार, ग्राम प्रधान की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर , तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, बिल्सी क्षेत्र के शहजादनगर गांव का पूरा मामला।
➡नोएडा – कार ने यात्रियों से भरे ई रिक्शा को मारी टक्कर , टक्कर में 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, ई रिक्शा पर सवार थे 6 लोग गंभीर घायल, यलों में तीन की हालत गंभीर किया रेफर, टक्कर मारकर मौके से कार सवार हुआ फरार, फेज 3 थाना क्षेत्र के गडी चौकंडी की घटना।
➡ग्रेटर नोएडा – भंडारा कर रहे युवक पर युवती ने बोला हमला , युवती ने भंडारे में युवक की जमकर पिटाई की, पति के साथ मिलकर महिला ने युवक को पीटा, एक ही सोसायटी में रहते है दोनों पक्ष , मामूली विवाद में कहा सुनी के बाद हुई मारपीट , युवक थाने में युवती, पति के खिलाफ दी तहरीर, घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में हुआ क़ैद , बिसरख क्षेत्र स्थित ग्रीन आर्क सोसायटी का मामला।
➡अमरोहा – युवक ने बड़े भाई पर किया हमला, जमीनी विवाद को लेकर युवक ने किया हमला, चाकू के हमले से बड़े भाई की उंगली भी कटी, युवक भाई के परिवार को दे रहा धमकी, पीड़ित परिवार डरा और सहमा कोतवाली पहुंचा, पीड़ित परिवार ने आरोपी पर कार्रवाई की मांग की, नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लकड़ा का मामला।
➡बदायूं – गंगा में डूबने से हुई युवक की मौत, मचा कोहराम, मूर्ति विसर्जन के लिए पिकअप लेकर आया था युवक, मूर्ति विसर्जन के दौरान गंगा में डूब गया था युवक, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकाला बाहर, उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा घाट का मामला।
➡फर्रुखाबाद – पशु व्यापारी से बदमाशों ने तमंचा लगाकर की लूट, बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम, बदमाशों ने व्यापारी को रास्ता पूछने के बहाने रोका, शोर मचाने पर बदमाश ने कनपटी पर लगाया तमंचा, बदमाशों ने तमंचा लगाकर 1 लाख 5 सौ व्यापारी से लूटे, व्यापारी का मोबाइल, बाइक की चाबी झाड़ियों में फेंकी, बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रोहिला के पास का मामला।
➡बदायूं- परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लगाया जाम, दबंगों की पिटाई से महिला की इलाज के दौरान हुई थी मौत, जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम, हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव असफपुर का मामला।
➡कन्नौज- घटतौली का विरोध करने पर उपभोक्ता से नोकझोंक, राशन कोटेदार के युवक से हुई जमकर नोकझोंक, कोटेदार और युवक का नोकझोंक होते वीडियो वायरल, वीडियो में कांटे पर कम राशन तोलते दिख रहा कोटेदार, सदर ब्लॉक के बलारपुर गांव का बताया जा रहा वीडियो, मंत्री असीम अरुण कम राशन देने पर कार्रवाई के दे चुके निर्देश।
➡शाहजहांपुर- साइबर ठगों के सिंडिकेट का पर्दाफाश, 10 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, 14 राज्यों में फैला था ठगी का जाल, 1.35 करोड़ की ठगी के सबूत मिले, 32 फर्जी अकाउंट में आता था ठगी का पैसा, कई राज्यों से जुड़े है साइबर ठगों के तार, चौक कोतवाली पुलिस, साइबर सेल ने किया खुलासा।
➡आगरा – मूर्ति विसर्जन के बाद हुए हादसे का मामला, नदी में डूबे दो युवकों के मिले शव, 24 घंटे बाद नदी से निकाले गए शव, महिलाओं को बचाने के लिए नदी में कूदे थे युवक, नदी में डूबने से दो दोस्तों की हुई मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, किरावली क्षेत्र के खारी नदी का मामला।
➡मथुरा – बलदेव राया नहर में शव मिलने से सनसनी, शव की पहचान रूप सिंह के रूप में हुई, रूप सिंह दिल्ली में कंपनी में काम करता था- परिजन, हत्या या आत्महत्या की घटना में उलझी पुलिस, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बलदेव क्षेत्र के नहरौली के पास के समीप का मामला।
➡आगरा – डबल मर्डर की घटना का डीसीपी ने किया खुलासा, जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, विवाद के दौरान 1 व्यक्ति की मौके पर हुई थी मौत, एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा था दम, घटना में संलिप्त 1 महिला सहित 4 अभियुक्त अरेस्ट, पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज पुल से किया अरेस्ट।
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में प्रेमी युगल ने खाया जहर, बाग की कोठरी में छिपे थे प्रेमी युगल, नाबालिग प्रेमिका और शादी शुदा था प्रेमी, पुलिस के पकड़े जाने के भय से पिया कीटनाशक, दोनों को गंभीर हालत में कराया अस्पताल में भर्ती, रामपुर के भोट क्षेत्र से युवती को भगा लाया था प्रेमी, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ था थाने में मुकदमा, मुढा पांडे थाना क्षेत्र में पिया दोनों ने कीटनाशक।
➡बांदा- 4 अज्ञात बदमाशों ने युवक के पैर में मारी गोली , गोली मारकर बदमाश मौके से हुए फरार, पैर में गोली लगने की वजह से युवक घायल, पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में किया भर्ती , बबेरू के कमासिन क्षेत्र के तेरा के पास की घटना।
➡मुंबई- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, हत्याकांड के चौथे आरोपी की हुई पहचान, चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर, जेल में लॉरेंस के गुर्गों के सम्पर्क में आया जीशान, आरोपी जीशान अख्तर की तलाश में जुटी पुलिस, 7 जून को पटियाला जेल से बाहर आया था जीशान।
➡मुंबई- बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पुलिस का बयान, आरोपियों के पास से 2 पिस्टल जब्त- पुलिस, लॉरेंस गैंग की भूमिका की जांच जारी- पुलिस, क्राइम ब्रांच हत्याकांड की जांच कर रही है-पुलिस
➡दिल्ली – दिल्ली में महिला डॉक्टर का यौन शोषण का मामला, आप महिला प्रतिनिधिमंडल से नहीं मिले LG वीके सक्सेना, आरोपी MS की गिरफ्तारी की मांग लेकर पहुंचा था डेलीगेशन, एलजी साहब पूरी तरह से महिला विरोधी हैं-राखी बिड़लान, उन्हें महिलाओं को अपमानित करने में मजा आता है-बिड़लान, महिला डॉक्टर का बीते 1 साल से शोषण हो रहा है-बिड़लान, उसकी गुहार सुनने के बजाय तबादला कर दिया-राखी बिड़लान।
➡दिल्ली- यूपी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर बैठक, जेपी नड्डा के आवास पहुंचे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बैठक के लिए पहुंचे।