गौरा/फतनपुर
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ई रिक्शा मिस्त्री की मौत
गौरा। फतनपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रामापुर बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ई रिक्शा मिस्त्री की मौत हो गई। रामापुर बाजार निवासी शिवमंगल उमरवैश्य (58) ई रिक्शा मिस्त्री था। शिवमंगल शनिवार की रात खेत जाने के लिए निकले थे इसी दौरान वो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई देर रात उनका शव लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर रामापुर साधन सहकारी समिति के पास पड़ा हुआ था। रात में ही गस्त लगा रही पुलिस को शिवमंगल का शव दिखाई देने पर पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल बाजारवासियों को दिया। आस पास के लोगों के पहुंचने पर शव की पहचान शिवमंगल उमरवैष्य के रूप में हो सकी। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और परिजनों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया।