मोतिहारी जिला अंर्तगत शराबी पति ने बेरहमी पूर्वक चाकू से ताबातोड वार कर पत्नी को किया जख्मी
संवाददाता – अनुनय कुमार उपाध्याय।
मोतिहारी जिला के बंजरिया थाना अन्तर्गत शराबी पति ने शरीर के आठ जगह मारा है चाकू…गंभीर हालत में पत्नी अस्पताल में भर्ती… बंजरीया थाना के सिसवा पंचायत वार्ड 15 स्थित अजगरी की रहने वाली है जख्मी महिला चांदनी देवी…चांदनी ने कहा, शराब पीने के लिए पैसा नही देने पर पति मंटू शर्मा ने मारा है चाकू।