सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कस्बे के बिग्गा बास में एक नाबालिग बालिका ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बालिका ने घर के छत पर बने टीन शेड के नीचे चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मृतक के शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के सेवादार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद एएसआई रविन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल भगवानाराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा पुलिस द्वारा मौका मुआयना शुरु कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान
12 वर्षीय सोनू पुत्री गोविंद सारस्वत निवासी बिनादेसर हाल निवासी बिग्गा बास के रूप में हुई है।