जयपुर ग्रामीण
जिला ब्यूरो – रमाकांत भारद्वाज
चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 समपन्न
आदिवासी मीणा अधिकारी -कर्मचारी सेवा समिति सांगानेर द्वारा चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह पटेल गार्डन लूनियावास ग्राम मे आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश मीणा प्रदेश अध्यक्ष राज.आदिवासी मीणा सेवा संघ, लक्षमण मीणा विधायक बस्सी विधानसभा क्षैत्र, महेन्दपाल मीणा विधायक जमवारामगढ़ विधानसभा क्षैत्र, अध्यक्ष्यता – कैन्हयालाल मीणा पूर्व विधायक बस्सी एवं अध्यक्ष राज. आदिवासी मीणा सेवा संघ, जिला जयपुर, विशिष्ठ अतिथि जयनारायण करोल R A S, डॉ नीलम मीणा ʀᴀꜱ, नीतू करोल ʀᴀꜱ, श्रीमति सन्तोष करोलʀᴀꜱ, मालीराम मीणा चेयरमेन नगर पालिका बगरू, नानगराम मीणा खाजलपुरा, महामंत्री राज. आदिवासी मीणा सेवा संघ, समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायणा मीणा स संरक्षक देवीलाल इनके द्वारा समारोह का उदघार्टन किया गया। इस समारोह मे 4OO छात्र – छात्राऐ, 150 समाज के जपृतिनिधि एवं 50 भामाशाहो को सम्मानित किया गया ।समाज का केवल शिक्षा पर ही फोक्स रहा तथा अध्यन करके उच्चाधिकारी बन ने पर बला दिया गया । इस कार्यक्रम की भोजन व्यवस्था, ग्राम लूनियावास के समाज के भामाशाहो द्वारा व्यवस्था की गई। ये कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष नानगराम मीणा के सानिध्य मे सम्पन हुआ।