Advertisement

चंदौली : जिला मे 1 अक्टूबर से चल रहा है अभियान,60 प्रतिशत सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा।

www.satyarath.com

रिपोर्टर शोएब की रिपोर्ट चन्दौली,उत्तर प्रदेश 

• जिला मे 1 अक्टूबर से चल रहा है अभियान,60 प्रतिशत सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा।

www.satyarath.com

चंदौली : जिले में पीडब्ल्यूडी के निर्माण व प्रांतीय खंड ने 10 दिन में जिले की करीब 60 प्रतिशत – सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा किया है। अफसरों का कहना है कि बाकी काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।प्रांतीय खंड मुगलसराय, सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा की 290 सड़कों पर बने गड्ढों को करीब ढाई करोड़ से और निर्माण खंड चंदौली, चकिया- एवं शहाबगंज विकासखंड की 104 सड़कों पर बने गड्ढों को एक करोड़ 90 लाख की लागत से गड्ढामुक्त करने का अभियान चला रहा है। पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय) खंड ने जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों के साथ ओडीआर (अन्य जिलों को जोड़ने वाली सड़कों) की सूची तैयार कर शासन को भेजी थी। जिसे मंजूरी मिलने के बाद गड्ढों को भरा जा रहा है। विभाग के अनुसार, अब तक गड्ढामुक्त की गई मुख्य सड़कों में भगवान तालाब से चिल्हारी-भैसउर मार्ग, कैली से सकलडीहा तहसील मार्ग, भुपौली हेड से सराय पकवान-दरियापुर- घरचित मार्ग, तुलसी आश्रम से धीना- जमानिया मार्ग, अलीनगर- सकलडीहा संपर्क मार्ग, हिंगुतर नादी से रामगढ़-गुरेरा मार्ग और धानापुर-महुंजी मार्ग शामिल हैं।इसके अलावा जिले की अन्य सड़कों को भी गड्ढामुक्त किया जा रहा है। वहीं निर्माण खंड की ओर से भी चकिया, शहाबगंज व नौगढ़ विकासखंड की 225 किलोमीटर सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य भी करीब 60 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।इस संबंध में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि एक अक्तूबर से सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत कराई जा रही है। अब तक करीब 60 फीसद सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत करा दी गई है। शेष सड़कों पर भी तेजी से कार्य कराया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!