सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
कारोई में पुलिस एवं तस्करों के बीच फायरिंग–300 किलो डोडा चूरा पकड़ा तस्कर भागने में सफल रहे
भीलवाड़ा–भीलवाड़ा जिले में तस्करों के हौंसले कितने बुलंद हैं इसका नजारा गुरुवार रात्रि को कारोई थाना क्षेत्र में देखने को मिला। गुरुवार देर रात्रि को पुलिस ने शंका होने पर तस्करों की एक गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गाड़ी पर जवाबी फायरिंग के समाचार मिले हैं। बाद में तस्कर गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहे। स्कॉर्पियो गाड़ी गुजरात नंबर की है।बाद में पुलिस ने तस्करों की गाड़ी एवं उसमें रखा 300 किलो डोडा चूरा जप्त किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 60 लख रुपए बताई जा रही है।
सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल ने बताया की कारोई थाना पुलिस को गुरुवार देर को सूचना मिली कि जोधपुर की ओर से तस्कर स्कॉर्पियो गाड़ी से भीलवाड़ा की ओर आ रहे हैं। इस पर कारोई थाना पुलिस ने गाडरमाला_ गुरला बायपास रोड पर तार बिछाकर रोड को जाम कर दिया। इस पर तस्करों की गाड़ी जब निकली तो टायर फट गया और तस्कर उतर कर फायरिंग करने लग गए। पुलिस ने भी तस्करों पर जवाब में फायरिंग की। तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त कर उसमें रखा 300 किलो डोडा चूरा जब्त किया। तस्करों द्वारा भागने के बाद रात पर जिले में तस्करों की तलाश की जा रही है।
अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ अभियान में गंगापुर थाना क्षेत्र की पुलिस अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। हर बार तस्करों की धर पकड़ पर तस्कर भागने में सफल रहते हैं और केवल माल जप्त किया जाता है।
इससे पूर्व गंगापुर में नियुक्त रहे डीएसपी रितेश पटेल के भी एक मामले में 15 लाख रुपए लेनदेन का मामला खुर्द बुर्द करने में जांच बिठाई थी ।जो इसी जांच के दौरान एक और मामला जाने पर उनको यहां से मुख्यालय के लिए पदस्थापन की प्रतीक्षा में रवाना कर दिया था।
कारोई थाना क्षेत्र के इस मामले में भी सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई थी कि जयपुर क्राइम ब्रांच द्वारा सूचना दे दी गई थी उसके बाद भी पुलिस की कार्यवाही अधूरी कैसे रही? पुलिस जाब्ता सरकारी वाहन से गया था उसके बावजूद तस्कर फायरिंग करते हुए कैसे भागे? तस्कर पैदल भाग रहे थे पुलिस ने उनका पीछा क्यों नहीं किया?
ऐसे प्रश्न है जो चर्चा के विषय बने हुए हैं।