सत्यार्थ न्यूज़
ब्यूरो चीफ , मनोज कुमार माली सुसनेर, सोयत कला
विधान भवन में राहुल नारवेकर और हार्दिक हुंडिया का सम्मान
सुसनेर,देश का पहला राज्य गौ माता को राज माता घोषित करने वाले महाराष्ट्र सरकार के स्पीकर राहुल नारवेकरको मिलने एक प्रतिनिधि मंडल प्रसिद्ध जैनाचार्य राष्ट्रीय संत निलेश चन्द्र मुनीजी के साथ समता नगर जैन संघ के अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया , समाज सेवी रमेश एम जैन , विश्व हिंदू परिषद के दिनेश जैन , पूर्व नगर सेवक जनक संघवी , जैन अग्रणी पारस झवेरी और भी कई प्रतिष्ठित महानुभावोंकी हाजरी में विधान भवन में मिला मुनि श्री निलेश चंद्र विजय ने बताया कि गौ माता को राज माता घोषित करके महाराष्ट्र सरकार ने अनमोल कार्य किया है, राज्य सरकार की जितनी भी तारीफ़ की जाये इतनी कम है ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसियेसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने कहा कि मुनि निलेश चन्द्र विजयजी महाराज की निश्रामें हम जल्द महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एक नाथ शिंदे और स्पीकर राहुल नारवेकर का भव्य सम्मान का कार्यक्रम के साथ साथ ये दोनों महानुभावों को अवार्ड से भी सम्मानित करेंगे
*निलेश मुनि ने बताया कि मैं सरकार से बहुत खुश हूँ क्यूकी मेरा बचपन का सपना है कि गौ माता एक दिन राष्ट्र माता की घोषणा देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी करे मैं महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एक नाथ शिंदे का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने गौ माता को महाराष्ट्र में राज माता घोषित किया । राहुल नारवेकर और हार्दिक हुंडिया को भी शाल से सम्मानित करने के बाद मोदी राज में हार्दिक व्यंग चित्र बुक राहुल नारवेकर को अर्पित किया
मुनि निलेश चन्द्र के साथ हार्दिक हुंडिया , रमेश एम जैन , अमृत जैन , जनक संघवी , प्रवीण बी जैन , दिनेश जैन , पारस झवेरी,कमलेश जैन जैसे कई महानुभाव उपस्थित थे*