• सरकारी बिजली खंभों पर वाल पेंटिंग करना गैरकानूनी : एस0डी0ओ0
दिनांक -10/10/24
स्थान -कमालपुर बाजार
चंदौली : सकलडीहा कमालपुर बाजार में सरकारी बिजली खंभों पर ग्राम प्रधान की ओर से वाल पेंटिंग कराने पर ग्रामीणों ने डीएम, एसडीएम सकलडीहा व अधिशाषी अभियंता को पत्रक दिया।इस पर एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा,कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता सतीश कुमार ने तत्काल सरकारी खंभों पर वाल पेंटिग पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल की ओर से सरकारी बिजली खंभों पर सौजन्य से ग्राम प्रधान व उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सुदामा जायसवाल लिखा जा रहा है। इससे यह प्रतीत होता है की ग्राम प्रधान की ओर से बिजली के खंबे व तार को लगवाने का काम किया गया है।प्रधान के कार्यशैली से ग्रामीणों में उहाफोह की स्थिति बनी हुई है।मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएम, एसडीएम व अधिशाषी अभियंता को पत्रक देकर सरकारी खंभों पर बिना एनओसी के वाल पेंटिंग के माध्यम से राजनीतिक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।कार्यवाहक अधिशाषी अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि सरकारी बिजली खंभों पर कोई प्रचार प्रसार नहीं कर सकता है।यह सरासर गैर कानूनी है।बिजली खंभों पर हो रहे वाल पेंटिंग को तत्काल रोकने का निर्देश दिया गया है।साथ ही जिन खंभों पर वाल पेंटिंग किया गया है उसको मिटवाने का काम किया जाएगा।सरकारी खंभों पर कोई भी वाल पेंटिंग कराने पर संबंधित पर कार्रवाई किया जायेगा।