संवाददाता पवन कुमार लखीमपुर खीरी
आज की ताजा खबरें सत्यार्थ न्यूज़ के साथ
लखनऊ- लखनऊ में समीक्षा अधिकारी बन डॉक्टर से ठगे 1.5 करोड़,कैंसर इंस्टीट्यूट में नौकरी का ठग ने दिया था झांसा ,नौकरी के नाम पर डॉक्टर से एक करोड़ की ठगी की ,फिर प्लॉट कब्जामुक्त कराने के लिए 50 लाख रुपए ऐंठे,सीएम के ज्वाइंट सेक्रेटरी के नाम पर लिए 50 लाख ,खुलासा होने पर झूठे रेप व हत्या के केस में फंसाने की धमकी ,आरोपी मान सिंह ने खुद को समीक्षा अधिकारी बताया था ,लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का है पूरा मामला
➡लखनऊ- शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी,साइबर ठगों ने चार लोगों से तीन करोड़ रुपए हड़पे ,व्हाटसऐप पर शेयर ट्रेडिंग ग्रुप बनाकर जाल में फांसा ,पीड़ितों ने साइबर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया ,पीड़ित शलभ 2.69 करोड़, मऊ निवासी सुधीर से 5 लाख ठगे ,मोहनलालगंज निवासी सत्येंद सिंह से 27 लाख की ठगी की गई , मड़ियांव फैजुल्लागंज निवासी प्रिंस सोनी से करीब दस लाख हड़पे
➡लखनऊ, आज मनाई जाएगी नेती जी की पुण्यतिथि,10 अक्टूबर 2022 को हुआ था निधन ,सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि आज ,पुण्यतिथि मनाने सपा प्रमुख पहुंचे मैनपुरी , आज अखिलेश यादव देंगे मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, ‘पद्म विभूषण’ रतन टाटा जी का निधन दुःखद- योगी, वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे- मुख्यमंत्री,उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति- योगी, ‘प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान दें’
➡हमीरपुर- सुपारी देकर भाई ने कराई थी बहन की हत्या,प्रेम विवाह से नाराज चल रहा था भाई ,दस लाख की फिरौती देकर हत्या कराई ,चलती कार में कानपुर की महिला का कसा गया था गला ,जरिया थानाक्षेत्र के गोहांड कस्बे का है पूरा मामला
➡मुंबई – देश के उद्योगपति रतन टाटा का निधन ,ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस ,मुंबई के अस्पताल में आईसीयू में थे भर्ती ,लंबे समय से बीमार चल रहे थे रतन टाटा ,रतन टाटा ने 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस ,28 दिसंबर 1937 को रतन टाटा का जन्म हुआ था ,1962 में टाटा ग्रुप में हुए थे शामिल ,1975 में अमेरिका के हारवर्ड बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट किया ,1981 में टाटा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष बने 1986 से 1989 तक एअर इंडिया के चेयरमैन रहे,1991 से 2012 तक टाटा सन्स के चेयरमैन , 2008 में पद्मविभूषण से सम्मानित किए गए
➡बहराइच- अनाज की चोरी में मिली 3 किशोरों को तालिबानी सजा, 5 किलो अनाज की चोरी के आरोप में जमकर पीटा ,सिर मुंडवाया, मुंह पर पोती कालिख, सिर पर लिखा चोर ,हाथ बांधे, केबल से की पिटाई, गांव ने निकाला जुलूस,मुर्गी फार्म संचालक पूर्व प्रधान समेत 4 लोग हैं आरोपी ,पूर्व प्रधान शानू समेत साथी नाजिम, कासिम, इनायत हैं आरोपी ,पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल , कोतवाली नान-पारा इलाके के ताजपुर गांव का मामला
➡रायबरेली- निर्माणाधीन दीवार गिरने से मजदूर हुआ जख्मी,एंबुलेंस के माध्यम से पहुंचाया गया जिला अस्पताल ,जिला अस्पताल में मजदूर का किया जा रहा इलाज ,घायल मजदूर के हाथ व पैर में आई गंभीर चोट,मिल एरिया के पुरई का पुरवा मजरे दोहरी की घटना
➡अलीगढ़-BJP राज्य मंत्री ठा० रघुराज सिंह के घर में लाखों की चोरी , करीब 50 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही चोरी, करीब 500 ग्राम सोने के आभूषण, 5 किलो चांदी चोरी, कोठी में 20 साल से काम करने वाला नौकर सागर चोर,साथी रोहित और सचिन के साथ मिलकर चोरी की , शिकायत के बाद पुलिस ने नौकर सागर को पकड़ा, चोरी किये गए सोने के कुछ आभूषण पुलिस ने किए बरामद, बन्नादेवी इलाके के गभाना हाउस गौड़ नगर ITI रोड की घटना
➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में बच्ची की मां-बाप ने दी बलि,तांत्रिक के झांसे में आकर मां-बाप ने दी बलि , पुलिस ने मां-बाप व तांत्रिक को अरेस्ट किया, मौहल्ले वालों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, बलि देकर दुधमुंही के शव को जंगलों में फेंका,बच्ची के शव को जंगलों में तलाश रही है पुलिस ,पुलिस को जंगलों से बच्ची के कपड़े भी मिले ,थाने में तैनात PRD हरेंद्र पर तांत्रिक होने का आरोप ,सीओ भोपा रविशंकर मामले की जांच में जुटे, भोपा कोतवाली के बेलडा गांव का मामला
➡हरदोई- नशे में धुत होकर की पुत्र ने पिता की हत्या की,गैंगस्टर व जिला बदर का अपराधी है आरोपी ,आरोपी कुलदीप गुप्ता किया गया था जिलाबदर ,शराब के नशे में परिवार के साथ कर रहा था झगड़ा , ता सुनील कुमार गुप्ता के टोकने पर हुआ विवाद, पिता सुनील कुमार गुप्ता के सर पर ईट मारकर जान ली,हत्यारे अभियुक्त की पुलिस कर रही है तलाश ,पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,
कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के भट्ठापुरवा का मामला
➡रामपुर – बीजेपी जिलाध्यक्ष के बेटे का वीडियो वायरल,पुलिसकर्मी को पीटने व GST अफसर संग अभद्रता का मामला ,मामले में 37 घटें बाद पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट ,वायरल वीडियो की जांच में जुटे हैं पुलिस के अफसर ,पुलिस के अफसर घटना पर दे रहे हैं जांच का हवाला , थाना सिविल लाइन के राज्य कर विभाग कार्यालय की घटना
➡रायबरेली- ट्रेन पलटाने की साजिश में कई आरोपी होने की आशंका,शुरुआती जांच में मालगाड़ी पलटाने की साजिश- सूत्र ,सात से आठ लोगों के होने का जताया जा रहा अंदेशा ,जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारी सिविल पुलिस का ले रहे सहारा ,लगभग दो घंटे तक अधिकारियों ने मौके पर की पड़ताल , रायबरेली-ऊंचाहार रेलखंड पर स्लीपर रखकर रची गयी थी साजिश
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट ,रतन टाटा के निधन से बेहद दुख हुआ- मोदी ,मुझे उनका दृष्टिकोण बहुत समृद्ध लगा- मोदी ,‘दूरदर्शी बिजनेस लीडर, दयालु और असाधारण इंसान थे’ , परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं- मोदी,
➡दिल्ली- आज जम्मू-कश्मीर के डोडा जाएंगे अरविंद केजरीवाल,डोडा में धन्यवाद रैली संबोधित करेंगे अरविंद केजरीवाल ,जम्मू कश्मीर पांचवा राज्य जहां AAP का खाता खुला , मेहराज मलिक ने डोडा से BJP उम्मीदवार को हराया