सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
गांव कोटासर की श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला परिसर में दुलचासर माहेश्वरी समाज के भेरुदान केशरी चंद परिवार द्वारा पक्षियों के लिए पक्षी घर बनवाया गया जिसका आज गौशाला कमेटी एवं पधारे हुए सभी अतिथियों की उपस्थिति में पंडित विजय कुमार जाजड़ा ने अभिजीत मुहूर्त में मंत्रोच्चरण के साथ लोकार्पण करवाया इस दौरान ओम प्रकाश जोशी,गंगाशहर दिनेश कुमार लुणावत,गंगाशहर महावीर प्रसाद जोशी गंगा शहर करणीदान,रामेश्वरलाल जोशी,महेश कुमार जोशी,मालचंद जोशी,गंगा शहर रामकुमार जोशी,अरनिया वाली,बालकिशन जोशी अरनिया वाली,अजय कुमार जोशी तारानगर अनु कुमार जोशी अरनिया वाली हरियाणा गौशाला कमेटी के ओम सिंह भाटी मालाराम सुथार दुलचासर आदि उपस्थित रहे। गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार का आभार जताया।