आदर्श इण्टर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में अध्ययनरत एक मेधावी छात्रा को सांकेतिक रूप में “एक दिन की पुलिस अधीक्षक” नियुक्त किया गया-
सांकेतिक रुप में नियुक्त पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के अभियान तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्ररेणा व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरुकता लाने के क्रम में आज दिनांक-10.10.2024 को आदर्श इण्टर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र की ग्यारह वीं कक्षा में अध्ययनरत एक मेधावी छात्रा कुमारी दीक्षा केशरी पुत्री धीरज केसरी को सांकेतिक रूप में “एक दिन की पुलिस अधीक्षक सोनभद्र” बनाई गयी । आज दिनांक 10.10.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में सांकेतिक पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय पर अपनी समस्या लेकर आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह के साथ पत्रकार बन्धु भी उपस्थित रहें ।